Lucknow किसान पथ पुल 7.5 मीटर धंसा, सुलतानपुर रोड से अयोध्या रोड की तरफ मिट्टी धंसने पर ट्रैफिक मोड़ा
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क सुलतानपुर रोड से अयोध्या रोड की ओर किसान पथ पुल करीब साढ़े सात मीटर तक धंस गया. इस पर बैरीकेडिंग कर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया, जिससे पुल पर लंबा जाम लगा. लोनिवि अफसरों के अनुसार बीते दिनों की भारी बारिश के बाद मिट्टी धंसने से एप्रोच रोड बैठ गई. सूचना मिलते ही पुलिस, लोनिवि और सेतु निगम के अफसरों ने मौका मुआयना कर धंसे एरिया को बैरीकेडिंग कर ट्रैफिक मोड़ा गया.
आउटर रिंग रोड के अंतर्गत अयोध्या रोड से सुलतानपुर रोड तक लोनिवि ने 11 किमी सड़क बनाई है. इसके अलावा सेतु निगम ने वर्ष 2019 में ओवरब्रिज और नदी सेतु बनवाया. इसके बाद पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर कर दिया गया था. पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों के मुताबिक बुधवार शाम करीब सात बजे पुल की एप्रोच रोड करीब 7.5 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे सुलतानपुर, वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को बाराबंकी, अयोध्या की ओर जाने में काफी दिक्कत हुई. पुल पर भारी वाहनों के चलते रुक-रुक कर लंबा जाम लगता रहा. लोनिवि अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पुल की मरम्मत शुरू करा दी
लखनऊ न्यूज़ डेस्क

