Samachar Nama
×

Lucknow  देवबंद और नदवा को मान्यता की जरूरत ही नहीं चेयरमैन

Lucknow  देवबंद और नदवा को मान्यता की जरूरत ही नहीं चेयरमैन


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा.इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा है कि दारूल उलूम देवबंद और नदवातुल ओलमा जैसे बड़े कद के संस्थानों को जो ़खुद मान्यता दे कर शिक्षा को बढ़ावा दे रहे हैं उन्हें मदरसा बोर्ड से मान्यता की कोई ज़रूरत नहीं है़.
अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की पड़ताल के लिए करवाये गये सर्वे से प्रदेश में खुले नए मदरसों के बारे में जानकारी प्राप्त करना था जिससे हम वहां पढ़ने वाले बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे कर उन्हें देश की मुख्यधारा में लाकर उनका बेहतर विकास कर सकें. क्योंकि सात सालों से मदरसा बोर्ड ने किसी मदरसे को मान्यता नहीं दी है़. डॉ. जावेद ने कहा कि दारुल उलूम, देवबंद को मदरसा बोर्ड से मान्यता लेने की ज़रूरत नहीं है.

दारुल उलूम मान्यता देता है
चेयरमैन ने कहा दारुल उलूम, देवबंद जो ़खुद देश भर में 4500 से ज्य़ादा मदरसों को मान्यता दे चुका हो उनकी निष्ठा व शिक्षा के ऊपर बहस करना सूरज को दीया दिखाने जैसा होगा.

लखनऊ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story