Samachar Nama
×

Lucknow  समेत यूपी में 61 स्थान महिलाओं के लिए असुरक्षित

Pratapgarh घर में घुसकर विजिलेंस टीम ने महिलाओं से की अभद्रता

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  लखनऊ समेत पूरे यूपी में 61 स्थान ऐसे चिह्नित किए गए जहां महिलाएं, छात्र-छात्राएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं. सर्वे के बाद इन स्थानों को हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है.

सेफ सिटी परियोजना के तहत पूरे प्रदेश में सर्वे कराया गया है. इसके बाद सामने आए स्थलों पर महिला सुरक्षा पुख्ता करने के लिए गृह विभाग ने अब खुद काम शुरू कर दिया है. चिह्नित स्थानों पर सादे कपड़ों में महिला पुलिस कर्मी तैनात रहेंगी. ये महिलाओं को परेशान करने वाले लोगों को सबक सिखाएंगी.

वूमेन पावर लाइन ने भी दिखाया दम

सेफ सिटी परियोजना के संबंध में पिछले महीने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बैठक की थी. इसमें वूमेन पावर लाइन ने अपनी जो रिपोर्ट दी वह महिलाओं के लिए राहत भरी है. वूमेन पावर लाइन 1090 में औसतन रोजाना 8000 सहायता काल आती हैं. इनमें से लगभग 1100 प्रकरण रोजाना दर्ज होते हैं. वर्ष 23 में कुल 4,09,434 शिकायतें दर्ज हुई थीं.

स्कूल-कॉलेज, जेल व अन्य स्थल शामिल

गृह विभाग ने जो हॉटस्पॉट चिह्नित किए हैं उनमें से अधिकतर स्कूल-कॉलेज के बाहर का क्षेत्र, कोर्ट परिसर के बाहर का इलाका, पर्यटक स्थल तथा कुछ धार्मिक स्थलों के बाहर का क्षेत्र शामिल है. यहां आने वाली महिलाओं तथा युवतियों पर शोहदों की नजर रहती है. भले ही वे छेड़छाड़ नहीं करते हैं लेकिन घूरने के साथ उन्हें परेशान करते हैं.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story