Samachar Nama
×

Lucknow  समर्पण की कोशिश कर रहे 29 फरार तस्कर

Bilaspur  बेखौफ लुटेरे-दोपहिया सवार दंपती को गिराकर चार लाख के जेवर लूटकर बदमाश फरार

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   कस्टम की हिरासत से भागे 29 तस्कर समर्पण की कोशिश में हैं. एक बिचौलिए के जरिए कस्टम अफसरों को सूचना दी गई. कस्टम के एक अधिकारी ने बताया कि तस्करों ने  के बाद सरेंडर करने की बात कही है. सरोजनीनगर पुलिस के दो नोटिस के बावजूद भी कस्टम अधिकारी बयान दर्ज कराने नहीं आए. अब उनको तीसरी नोटिस भेजी गई है. एयरपोर्ट के इंटरनेशनल टर्मिनल से 12 दिन पहले तस्कर भागे थे. पुलिस से लेकर कस्टम, कस्टम इंटेलिजेंस समेत अन्य एजेंसियां इन तस्करों को खोजने में नाकाम रहीं. पुलिस और इन एजेंसियों ने तस्करों की तलाश में रामपुर जिले के टांडा में डेरा भी डाला लेकिन एक भी तस्कर हाथ नहीं आया. अब कस्टम के सामने बिचौलिए के जरिए इन तस्करों ने आत्म समर्पण की पेशकश की है. क्योंकि इन तस्करों के खिलाफ कस्टम के पास साक्ष्य कमजोर हैं इसलिए पकड़ी गई सिगरेट पर सौ फीसदी जुर्माना लगाया जा रहा है.

तस्कर दोबारा कस्टडी में आने के बाद पूर्व में सोना निगलने के बयान से मुकर सकते हैं. ऐसे में उनको जेल भेजना मुश्किल होगा. इसलिए कस्टम ने उनको कस्टडी से भागने की धाराएं जोड़ते हुए जेल भेजने की पूरी तैयारी कर ली है. कस्टम अधिकारियों के अनुसार एक दो दिन में सभी तस्कर आत्मसर्पण कर सकते हैं.

पुलिस के सवालों से बच रहे अफसर

कस्टम की ओर से ही तस्करों के भागने का मुकदमा एयरपोर्ट चौकी पर दर्ज कराया गया है. पुलिस की छानबीन में कस्टम से सहयोग नहीं मिल रहा. पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज सात दिन बाद सौंपे गए वह भी पूरे नहीं. इसी तरह एक सप्ताह बाद उस दिन ड्यूटी पर मौजूद कस्टम अधिकारियों का ब्योरा सौंपा गया. पुलिस ने कई बार इन अधिकारियों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया लेकिन कोई सामने नहीं आ रहा. तीसरा नोटिस भेजा गया है.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story