Samachar Nama
×

Lucknow  गोमती नगर में 25 करोड़ की जमीन छुड़ाई
 

Lucknow  गोमती नगर में 25 करोड़ की जमीन छुड़ाई

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-5 और सेक्टर-6 में एलडीए ने अवैध कब्जों पर कार्रवाई की. अभियंत्रण और अर्जन विभाग की टीमों ने 60 हजार वर्गफुट जमीन पर बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया. इनकी कीमत 25 करोड़ है.
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने  इस बारे में जानकारी दी. गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-6 में शहीद पथ की सर्विस लेन से लगी हुई जमीन पर अवैध कब्जे की जानकारी मिली थी. ग्राम मलेशेमऊ की 50 हजार वर्गफुट जमीन पर विभिन्न लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था. सेक्टर-5 में 10 हजार वर्गफुट जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ था.
दुबग्गा में चला बुलडोजर

नगर निगम ने छह करोड़ 24 लाख रुपये की जमीन से  अवैध कब्जा हटाया. यह कार्रवाई सदर तहसील के बरावन कला में हुई.
प्रवर्तन अधिकारी कर्नल सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाया गया. बरवान कलां में 0.145 हेक्टेयर जमीन पर प्लॉटिंग हो रही थी.
प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि इस जमीन पर चोरघाटी कैम्पबल रोड निवासी हैदर अली ने कब्जा किया था. यहां बाउंड्री बनाकर प्लॉटिंग की जा रही थी. यह जमीन खसरा संख्या 1213 अभिलेखों में ग्राम समाज के नाम दर्ज है. अब यह जमीन नगर निगम क्षेत्र में शामिल हो चुकी है. जमीन के 15 हजार 600 वर्गफुट रकबे पर कब्जा था, जिसे हटाया गया.इस अभियान में जोनल अधिकारी जोन-6 नन्द किशोर, सुपरवाइजर सुरेश श्रीवास्तव, लेखपाल अरुण कुमार गौतम, सुशील सिंह आदि शामिल रहे. विरोध की आशंका के मद्देनजर पीएसी और दुबग्गा थाना क्षेत्र की पुलिस भी साथ में थी.

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story