Samachar Nama
×

Lucknow  हादसों-जाम पर 12 विभाग कसेंगे लगाम, जिला सड़क सुरक्षा समिति बनने के बाद पहली बार कार्ययोजना तैयार

योजना

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा. इस स्लोगन को जमीन पर उतारने की तैयारी शुरू हो गई. इसी मकसद से जाम से आम लोगों को राहत दिलाना और सड़क पर सुरक्षित सफर कराने की दिशा में 12 विभाग मिलकर काम करेंगे. इसके लिए गठित की जिला सड़क सुरक्षा कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. हर विभागों को कार्ययोजना बनाकर दे दिया गया है. इस कार्ययोजना की प्रगति रिपोर्ट को हर तिमाही डीआरएससी यानी जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में रखनी होगी.

इन दिनों लखनऊ सहित प्रदेश भर में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसी क्रम में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ट्रैफिक जाम से निपटने और सड़क सुरक्षा के मद्देनजर ढेरों काम होने हैं. पहली बार जिला सड़क सुरक्षा समिति के सचिव की ओर से सभी बिंदुओं पर शत प्रतिशत पालन करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, ताकि समय रहते काम को किया जा सके और आम जनता को ट्रैफिक जाम से राहत मिल सके व सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सके.

बंथरा में डंपर खराब डेढ़ घंटे रेंगे वाहन

लखनऊ-कानपुर रोड पर  सुबह बंथरा के पास बीच सड़क पर डंपर खराब हो जाने से करीब डेढ़ घंटे तक सड़क पर जाम के हालात बने रहे. इस दौरान कानपुर की ओर जाने वाली सड़क पर  किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गई. स्थानीय पुलिस ने लखनऊ-कानपुर एलीवेटेड रोड का निर्माण कर रही पीएनसी कंपनी की मदद से सड़क पर खराब खड़े डंपर को हटवाया तब जाकर वाहनों का गुजरना शुरू हुआ.

रास्ता खाली होते हुए जल्दबाजी के चलते फिर ट्रैफिक जाम हो गया. वाहन का दबाव इस कदर रहा कि ट्रैफिक सामान्य होने में  घंटे लग गए. सुबह 11 बजे लखनऊ की ओर से आ रहा डंपर बंथरा स्थित टाटा मोटर्स के सामने बीच सड़क पर अचानक खराब हो गया. इसके बाद लखनऊ से कानपुर की तरफ जाने वाली रोड पर जाम के हालात पैदा हो गए. देखते ही देखते सिकंदरपुर स्थित दाल मिल तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इस स्थिति में करीब  घंटे तक वाहन सवार और राहगीरों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story