Lucknow कक्षा चार की छात्रा का छह माह तक यौन शोषण, जबरन गर्भपात कराया, गोसाईंगंज के अमेठी कस्बे में छात्रा की तबीयत बिगड़ी तो घर वालों को पता चला, आरोपित गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क गोसाईगंज के अमेठी कस्बे में मीट दुकानदार ने कक्षा चार की छात्रा (14) का छह महीने तक यौन शोषण किया वह गर्भवती हो गई तो उसे धमका कर वहीं के प्रामिस अस्पताल में डॉक्टर से साठगांठ कर छात्रा का गर्भपात करा दिया अस्पताल से आनन फानन छुट्टी भी दिला दी गई छात्रा घर लौटी तो उसकी तबियत बिगड़ गई घर वालों ने जब बेटी से पूछताछ की तो मीट दुकानदार की घिनौनी हरकत सामने आयी पीड़ित छात्रा के मजदूर पिता ने गोसाईगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया उधर इस मामले के तूल पकड़ने पर डिप्टी सीएम ने अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिये रात ही में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा प्रामिस अस्पताल को सीज कर दिया
अस्पताल पर भी एफआईआर दर्ज छापे में पता चला कि यह अस्पताल बिना लाइसेंस के चल रहा था यहां पांच गर्भवती महिलाएं भर्ती मिली डिप्टी सीएम के आदेश पर सभी गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया
पहले दोस्ती की, फिर यौन शोषण करने लगा अमेठी कस्बे में रहने वाले छात्रा के पिता के मुताबिक आरोपी उमर कुरैशी उर्फ गुड्डा मीट की दुकान चलाता है छह महीने पहले उसने बेटी के साथ दोस्ती बढ़ा ली थी एक दिन उसने गिफ्ट का लालच देकर बेटी को अपने घर बुलाया वहीं उसने बेटी का यौन शोषण किया विरोध करने पर उसने परिवार को जान से मारने की धमकी दी इस पर वह चुप रह गई इसके बाद आरोपित अक्सर उसकी बेटी का यौन शोषण करता रहा
अस्पताल दस्तावेज नहीं दिखा सका सीएमओ की टीम ने अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों से डॉक्टरों के बारे में जानकारी हासिल की अस्पताल का पंजीकरण संबंधी पेपर मांगे पर, वे कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाये सीएमओ कार्यालय में प्रॉमिस हॉस्पिटल पंजीकरण नहीं है डॉक्टर के पास गायनी की डिग्री भी नहीं थी
लखनऊ न्यूज़ डेस्क