Samachar Nama
×

Kullu लोगों ने मिलजुल कर बना दी अस्थायी पुलिया
 

Jhunjhunu मलसीसर रोड पर अगले माह शुरू होगा पुलिया निर्माण : शहर में 13.6 किमी लंबे बाइपास पर बनेंगे ऐसे 6 पुलिया

हिमाचल प्रदेश न्यूज़ डेस्क,  आवश्यकता आविष्कार की जननी है। इस कहावत को ग्राम पंचायत भलाण व देवगढ़ गोही के लोगों ने चरितार्थ किया है। पिन पार्वती नदी के तट पर बसे तरेहड़ा गांव में रविवार को ग्रामीणों ने श्रमदान से अस्थायी पुलिया बनाकर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन को करारा तमाचा देते हुए गहरी नींद से जगाया है। रविवार को ब्रेहिण, बेकर, तरेहड़ा, सजाहरा, देवधार आदि गांव के बुजुर्ग, नौजवान, महिलाएं व बच्चों ने नदी से पत्थर व लकड़ी ढोकर स्थायी पुलिया बनाने में अहम भूमिका निभाई। देवगढ़ गोही पंचायत के पूर्व प्रधान ताराचंद धामी ने बताया कि सरकार व प्रशासन को बार-बार अनुरोध करने पर भी समस्या का हल नहीं निकला जिस कारण स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार को आईना दिखाते हुए श्रमदान से ही पुलिया को तैयार कर लिया है।


उन्होंने बताया कि राजनेता व प्रशासनिक अधिकारी गांव के विकास के लिए हर सुविधा पहुंचाने का दम भरते रहे लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने अपने ऐच्छिक समय से श्रमदान कर पुलिया का निर्माण किया जिससे दो पंचायतों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। भलाण पंचायत के पूर्व प्रधान नारायण चंद्र ने बताया कि सात महिने बीत जाने के बाद भी सरकार ने अभी तक हमारा दर्द नहीं समझा है, आखिर हमें सरकार व प्रशासन से उम्मीद छोडऩी पड़ी और श्रमदान से ही बह गए पुल की जगह अस्थायी पुलिया का निर्माण करना पड़ा है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष जुलाई माह में आई भयंकर बाढ़ के चलते दो पंचायतों के आवागमन का पुल नदी में समा गया था जिस कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा की सामग्री की व्यवस्था तथा स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है। ग्रामीणों ने इस संबंध में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह व मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह से भी गुहार लगाई लेकिन ग्रामीणों को निराशा ही हाथ लगी। पूर्व प्रधान ने बताया कि स्थानीय विधायक भी ग्रामीणों की पैरवी नहीं कर रहे हैं। और समस्या के निदान हेतु दो पंचायतों के ग्रामीणों ने सक्रिय भूमिका निभाई। स्थानीय ग्रामीण मस्तराम मंहत, पैने राम धामी, नीरत रामए, प्रेम सुख, अमर सिंह, टेढ़ी सिंह, हीरालाल आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में आपदा प्रबंधन भी नदारद है और सरकार के दावों की पोल खोल रहा है। बहरहाल दो पंचायतों के लोगों ने श्रमदान से अस्थाई पुलिया बनाकर सुकून की सांस ली है। उधर इस बारे जब लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनय हाजरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुल की फ ाइल प्रपोजल को भेज दी है तथा शीघ्र ही पुल का निर्माण किया जाएगा।

कुल्लू न्यूज़ डेस्क!!!

Share this story