
हिमाचल प्रदेश न्यूज़ डेस्क, राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला जाणा में एक दिवसीय जागरूकता शिविर बाल अधिकार दिवस के रूप में मनाया गया। इसमें पाठशाला के 149 बच्चों तथा स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य शिक्षक ममता व एडोलिसेंट हेल्थ काउंसलर सीता ने बच्चों का हेल्थ टिप्स दिए। पुलिस विभाग से नंद लाल सब इंस्पेक्टर पतलीकुहल ने सेल्फ डिफेंस के बारे में जानकारी दी। श्री धनी राम बाल विकास परियोजना अधिकारी नग्गर ने बाल अधिकार एवं संरक्षण पर बच्चों के अधिकारों बारे विस्तृत जानकारी दी।
कुल्लू न्यूज़ डेस्क!!!