Samachar Nama
×

Kota आईआईटी में चयन के बाद यूपीएससी चयनित: कोटा की पूजा बरवाल को मिला 806वां रैंक, पिता आरएएस अधिकारी
 

Kota आईआईटी में चयन के बाद यूपीएससी चयनित: कोटा की पूजा बरवाल को मिला 806वां रैंक, पिता आरएएस अधिकारी

राजस्थान न्यूज डेस्क, यूपीएससी का रिजल्ट आते ही कोटा में खुशी का माहौल जारी है। कोटा के आरएएस अधिकारी शंभू दयाल मीना की बेटी पूजा बारवाल ने ऑल इंडिया 806 रैंक प्राप्त की है। पूजा इस सफलता का श्रेय अपनी मां गीता मीना को देती है जो दिन रात उनकी परछाई बनकर उनके साथ रही और उनके सपने को साकार करने की साथी बनी। पूजा बताती है कि करियर के लिए पहली सोच आज भी डॉक्टर व इंजीनियर ही होती है लेकिन उनका दिल व दिमाग का रुझान इंजीनियरिंग में कम लगता था। साल 2016—17 में आईआईटी की परीक्षा पास कर कानपुर आईआईटी में दाखिला भी करवाया लिया था लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। पूजा ने वहां से दिल्ली का रुख किया और दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेकर अपनी लॉ की पढाई शुरू की। गत वर्ष 2022 में उन्होंने लॉ की डिग्री भी हासिल की। पूजा ने दिल्ली में 1 साल की मेहनत से यूपीएससी में प्रथम प्रयास में सफलता हासिल की। पूजा ने 10 कक्षा की पढाई केन्द्रीय स्कूल नम्बर 2 व निजी स्कूल कोटा से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी की है।

कोटा न्यूज डेस्क!!!

Share this story