कोटा जिले में किया सवाई भोज पद यात्रा का स्वागत
देवसेना संगठन की ओर से सुल्तानपुर से सवाईभोज आसींद तक पदयात्रा का कोटा पहुंचने पर 11मुखी हनुमानजी मंदिर मानपुरा में स्वागत किया गया.......
कोटा न्यूज़ डेस्क !!! देवसेना संगठन की ओर से सुल्तानपुर से सवाईभोज आसींद तक पदयात्रा का कोटा पहुंचने पर 11मुखी हनुमानजी मंदिर मानपुरा में स्वागत किया गया। देवसेना के प्रदेश संयोजक नंदलाल कसाना, संभागीय अध्यक्ष लोकेश पोसवाल ने बताया कि समाजबंधु 16 साल से सुल्तानपुर से पदयात्रा निकाल रहे हैं। पदयात्री 3 सितंबर को सुबह देवनारायण मंदिर सुल्तानपुर से मंदिर में ध्वज पूजन के बाद रवाना हुए। यात्रा का पहला पड़ाव नया नोहरा में था। जिलाध्यक्ष हरीश खटाणा ने बताया कि यात्रा धनेश्वर, चंपापुर, लाडपुरा देवजी, मोचडिया देवजी, मांडल होते हुए 9 सितंबर को आसींद पहुंचेगी। स्वागत के दौरान महावीर राईन, राजेंद्र गोचर, बब्लू कसाना मौजूद रहे।