Samachar Nama
×

Kota इटावा में रामलीला महोत्सव: रावण वध लीला का मंचन, लोगों ने लगाए जय श्री राम के नारे
 

Kota इटावा में रामलीला महोत्सव: रावण वध लीला का मंचन, लोगों ने लगाए जय श्री राम के नारे

राजस्थान न्यूज़ डेस्क,  ​आदर्श रामलीला संस्थान द्वारा आयोजित हो रही रामलीला महोत्सव में गुरुवार को रावण के पुत्र अहिरावण व नारातक तथा रावण वध की लीला का जोरदार मंचन हुआ। जिसको दर्शकों ने बहुत साराहा और प्रभु श्री राम अयोध्या पहुंचे राज्याभिषेक हुआ।

इस दौरान राम और अयोध्या वासियों का मिलन देखकर श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गई व्यास पीठ आचार्य नवल किशोर शर्मा ने वैदिक मित्रों से संस्थान के संरक्षक चैन सुख मित्तल, अध्यक्ष कमल बंसल, महामंत्री पुष्पेंद्र सिंह, हेमंत नागर, राकेश गौतम ,रतन जांगिड़ ,सांवला नागर, गिरजा शंकर गुप्ता, द्वारा रामायण जी की पूजा अर्चना करवा कर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया।


रावण के वध के साथ ही पंडाल जय श्री राम के नारे से गूंज उठा रावण वध के बाद चारों तरफ खुशी छा जाती है। विभीषण को लंका का राजा बनकर 14 बरस बनवास की अवधि व्यतीत होने किए बाद पुष्पक विमान से राम लक्ष्मण और सीता जी जब अयोध्या पहुंचते हैं, तो तीनों माता भरत की शत्रुघ्न जी तथा अयोध्या वासियों से राम सीता और लक्ष्मण का मिलन देखकर दर्शक भाव हो गए कई की आंखों से आश्रिक छलक पड़े। राम के अयोध्या पहुंचने पर खुशियां मनाई गई।


कोटा न्यूज़ डेस्क !!!


 

Share this story