बारात में दूल्हे को चाकू मारने वाले 3 आरोपियों का पुलिस ने बीच बाजार निकाला जुलूस

राजस्थान के कोटा ग्रामीण क्षेत्र के देवली मांझी थाना क्षेत्र में दो दिन पहले घोड़ी पर तोरण लगाने जा रहे दूल्हे पर चाकू से हमला करने वाले मुख्य आरोपी विष्णु बैरवा सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को देवली मांझी थाना पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों विष्णु, रोहित और सोनू को बाजार में घुमाया। पुलिस तीनों आरोपियों को शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए घटनास्थल तक ले गई और स्थान की पहचान कराई गई।
3 बाराती घायल
दरअसल, दो दिन पहले बूंदी जिले के इंद्रपुरिया गांव से कोटा जिले के खाती खेड़ा गांव में बारात आई थी। बारात दुल्हन के घर से कुछ दूरी पर थी। लोग डीजे की धुन पर नाच-गाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे। इसी दौरान विष्णु बैरवा व उसके दो साथी पीछे से आए और घोड़ी पर सवार दूल्हे लक्ष्मी नारायण पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया तथा मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद पूरा विवाह समारोह अफरा-तफरी में डूब गया। भगदड़ के दौरान दो या तीन अन्य शादी समारोह में आए मेहमान घायल हो गए।
जुलूस सड़क से खाली हाथ लौट आया।
परिजन घायल दूल्हे को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। चाकूबाजी की इस घटना के बाद बारात खाली हाथ लौट गई। देवली मांझी थाने के प्रभारी सुरेश मीना ने बताया कि परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से हथियार बरामद करने की प्रक्रिया भी जारी है तथा आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।