सेंट्रल जेल का पुलिस कर्मियों ने किया निरीक्षण
एसपी डाॅ. अमृता दुहन ने बताया कि शुक्रवार को शाम 4:10 से 4:50 बजे तक सेंट्रल जेल में सहायक कलेक्टर हुकुम कंवर, एएसपी दिलीप कुमार सैनी, डीएसपी योगेश शर्मा, गंगा सहाय, मनीष शर्मा व कोटा शहर के 16 पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में .पुलिस हिरासत मौजूद थी. वहीं, जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार, उपाधीक्षक धारा सिंह, जेल कर्मियों ने सर्किट डिटेक्टर और मेटल डिटेक्टर तथा डॉग स्क्वायड से पूरी जेल में बंदियों के सामान, बैरक, लंगरगाह, अस्पताल, हार्डकोर वार्ड की तलाशी ली. तलाशी के दौरान जेलर व बंदियों के पास से कोई अवैध या प्रतिबंधित सामग्री नहीं मिली।
एएसपी सैनी ने बताया कि जेल की चेकिंग में रिस्पांस टाइम में अधिक समय लग रहा था, इसे कम किया जा रहा है। बाहर से अंदर तक 20 से 25 मिनट लगते थे, उसे घटाकर 15 से 20 मिनट कर दिया गया है। इसे और कम करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस और प्रशासन की बार-बार छापेमारी से बदमाशों में खौफ है. वे वहां कोई भी अवैध चीज़ रखने से डरते हैं.