Baran में अब्सेंट रहने पर 'कारण बताओ नोटिस' जारी होने से नाराज था नर्सिंग ऑफिसर, कर दी डॉक्टर की हत्या

राजस्थान के बारां जिले में संदिग्ध अवस्था में पार्वती नदी में डॉक्टर का शव मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। नर्सिंग ऑफिसर ने हेल्थ सुपरवाइजर के साथ मिलकर डॉक्टर की हत्या कर दी थी। हत्या के पीछे का कारण नर्सिंग ऑफिसर का बार-बार अनुपस्थित होना सामने आया है। हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है मामला कोटडी सुंडा गांव का है।
बारां जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि 18 मई को पार्वती नदी के किनारे एक बाइक खड़ी थी और कुछ ही दूरी पर एक व्यक्ति के कपड़े और मोबाइल पड़े हुए थे। आसपास तलाश करने के दौरान एक युवक का शव नदी के एनिकट के पास मिला था। जिसकी पहचान कोयला सीएचसी में कार्यरत डॉक्टर वैभव चावला के रूप में हुई थी। वहीं मृतक डॉक्टर के परिजनों की रिपोर्ट के बाद मामले में हत्या में प्रकरण दर्ज जांच शुरू की गई।
जांच में सामने आया कि डॉक्टर वैभव चावल और कोयला सीएचसी के नर्सिंग अधिकारी अशोक कुमार वर्मा के बीच विवाद चल रहा था। पूछताछ में सामने आया कि अशोक कुमार वर्मा अक्सर ड्यूटी से गायब रहता था। इसकी वजह से डॉक्टर चावला उपस्थिति रजिस्टर में एब्सेंट लगाते थे। इसके बाद अशोक कुमार उसको काटकर बिना किसी की जानकारी के साइन कर देता था। इसी बात को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था।
नर्सिंग ऑफिसर के इस तरह के कृत्य की जानकारी मिलने के बाद डॉक्टर वैभव चावला ने पिछले महीने ही उसे चार-पांच कारण बताओं नोटिस जारी किए थे। जिससे अशोक डॉक्टर चावला से रंजिश रखने लगा। वही अशोक ने अपने साथी हेल्थ सुपरवाइजर शंकर लाल बेरवा को भी इस संबंध में जानकारी की थी। इसके बाद दोनों ने ही डॉक्टर चावला को सबक सिखाने की ठान ली।