
राजस्थान न्यूज़ डेस्क, रेलवे यार्ड की तरफ खेलते हुए एक 11 साल का मासूम ट्रेन पर चढ़ गया। ट्रेन के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। बच्चा इसके बाद बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई। घटना रविवार शाम की है। आज शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
जीआरपी हेड कांस्टेबल रामबाबू ने बताया साउथ केबिन के पास एक ट्रेन खड़ी थी।
यहां शाम करीब 4 बजे माल रोड कच्ची बस्ती निवासी आदू सहरिया (11) इस ट्रेन पर चढ़ गया। तभी अचानक ओएचई की चपेट में आ गया। करीब 25 हजार वोल्ट का करंट लगने पर आदू गंभीर रूप से झुलस गया। इसके चलते ट्रेन की छत पर ही आदू की मौत हो गई। फिलहाल ये साफ नहीं हुआ आदू वहां कैसे पहुंचा। हो सकता है आदू के साथ कुछ और बच्चे हो और वह खेल-खेल में ट्रेन पर चढ़ गया हो। जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ होगी।
कोटा न्यूज़ डेस्क !!!