Samachar Nama
×

महावीर जयंती मानाने के लिए आज निकाली जाएगी हिंसा पद यात्रा, कल होंगे शोभायात्रा व अन्य आयोजन 

सकल जैन समाज एवं सकल दिगंबर जैन समाज का दो दिवसीय आयोजन शनिवार से शुरू होगा। सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन नांता ने बताया कि शनिवार को अहिंसा पदयात्रा निकाली जाएगी, जो सुबह 7 बजे घटोत्कच सर्किल क्षेत्र स्थित महर्षि गौतम सामुदायिक भवन से शुरू होगी...........
DS
कोटा न्यूज़ डेस्क !!! सकल जैन समाज एवं सकल दिगंबर जैन समाज का दो दिवसीय आयोजन शनिवार से शुरू होगा। सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन नांता ने बताया कि शनिवार को अहिंसा पदयात्रा निकाली जाएगी, जो सुबह 7 बजे घटोत्कच सर्किल क्षेत्र स्थित महर्षि गौतम सामुदायिक भवन से शुरू होगी। यह महावीर नगर तृतीया चौराहा, तलवंडी चौराहा होते हुए दानबाड़ी पहुंचेगी, जहां धर्म सभा होगी। अहिंसा यात्रा में दिगंबर और श्वेतांबर जैन समुदाय के लोग शामिल होंगे. सकल दिगंबर जैन समाज महिला प्रकोष्ठ की संयोजक निशा जैन वैद ने बताया कि 20 अप्रैल को शाम साढ़े सात बजे दशहरा मैदान स्थित मुख्य पंडाल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में करीब 40 महिला मंडलियां और करीब 250 कलाकार प्रस्तुति देंगे.


21 को बारात निकलेगी

रविवार को महावीर जयंती पर मुनि आदित्य सागर और साध्वी स्वस्तिभूषण के सान्निध्य में दशहरा होगा। सुबह 7 बजे तलवंडी स्थित दिगंबर जैन मंदिर से जुलूस निकाला जाएगा। बैंड, बाजे भगवान, झांकियां शामिल होंगी। मुनि संघ एवं आर्यिका संघ का सानिध्य प्राप्त होगा। जुलूस तलवंडी से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगा, जहां भगवान महावीर स्वामी को पांडुशिला पर रथ पर विराजित किया जाएगा।


वरिष्ठजनों एवं प्रतिभाओं का सम्मान होगा

ओसवाल समाज संस्था की ओर से भगवान महावीर जन्मकल्याण महोत्सव परसवा कुशलधाम दानबाड़ी दादाबाड़ी में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। अध्यक्ष राकेश श्रीश्रीमाल गुनाइच ने बताया कि कार्यक्रम 21 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम समिति संरक्षक जगजीवन मुणोत, पुखराज बाफना, विमल धारीवाल, नथमल नाहटा की मौजूदगी में होगा। महासचिव पंकज भंडारी ने बताया कि समाज के प्रतिभावान विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नागरिक जिन्होंने 10वीं एवं 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये तथा एबीबीएस, आरएएस सहित विभिन्न प्रोफेशनल डिग्रियों में उन्नत अंक अर्जित कर समाज को गौरवान्वित किया है। सीए, सीएस, एमबीए का सम्मान होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राजेश चतर ने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. महावीर के जीवन पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जायेगी. प्रचार मंत्री महावीर चंडालिया ने बताया कि रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा.


मेहंदी लगाएं, बधाई गीत गाएं

श्री महावीर भगवान जन्म कल्याणक महामहोत्सव के तहत महावीर दिगंबर जैन मंदिर तलवंडी में महावीर महिला मंडल की ओर से समाज की 150 महिलाओं ने भगवान की पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में महिलाओं में उत्साह देखा गया. अध्यक्ष अनिला झांझरी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Share this story

Tags