Kota हत्याकांड का आरोपित 3 रिमांड पर: घर में छिपाकर हथियार लेकर छिपा था, महिला रिश्तेदार की तलवार से की हत्या

राजस्थान न्यूज डेस्क, घर में घुसकर महिला रिश्तेदार को मौत कर घाट उतारने वाले आरोपी को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के लिए कोर्ट से पीसी रिमांड मांगा। जिस पर कोर्ट ने आरोपी नरेंद्र (49) को 3 दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से हत्या करने की वजह के बारे में पूछताछ करेगी।
आरोपी नरेंद्र ने मंगलवार की रात शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में तलवंडी इलाके में अपने रिश्तेदार के घर मे घुसकर महिला भावना गौतम (52) पर तलवार से हमला किया था। चिल्लाने की आवाज सुनकर महिला को बचाने आई बेटी भी चोटिल हुई थी। महिला के बेटे ने जैसे तैसे आरोपी को काबू किया। फिर पुलिस को सूचना दी।
पेट व पैर पर गंभीर चोट लगी। खून ज़्यादा बहने से महिला के मौत हो गई। रिश्तेदारी में होने की वजह से आरोपी का घर मे आना जाना था। कुछ महीने पहले महिला व परिजनों ने उसे घर आने से मना किया था। महिला ने आरोपी से बात करना बंद कर दिया था। इसके बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी मंगलवार को तलवार लेकर घर में छिप गया था। फिर मौका देखकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। भावना मेडिकल स्टोर चलाती थी। आरोपी के खिलाफ पहले भी थाने में शिकायत दी थी।
कोटा न्यूज डेस्क!!!