Samachar Nama
×

Kota महादान... ज्योति मित्र ने करवाया मां का नेत्रदान, प्रेरित भी किया
 

Kota महादान... ज्योति मित्र ने करवाया मां का नेत्रदान, प्रेरित भी किया

राजस्थान न्यूज़ डेस्क,   शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र मोनू माहेश्वरी ने अपनी माता का निधन होने पर उनका नेत्रदान संपन्न करवाया और दूसरों को भी नेत्रदान की प्रेरणा दी।

मोनू माहेश्वरी करीब पांच वर्षों से शाइन इं​िडया फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं। वे लगातार लोगोंे को नेत्रदान के प्रति जागरूक करते रहे हैं। वे शहर के सा​थ अपने गांव संधारा में भी नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। मोनू के इस कार्य से उनकी मां का​ंतिदेवी भी प्रभावित थीं। उन्होंने पहले से ही अपने पुत्र को नेत्रदान के लिए कह रखा था। कांति देवी का रविवार को निधन हो गया।

इस पर मोनू ने परिवार के सभी सदस्यों से नेत्रदान के लिए सहमति लेकर रामगंजमंडी में शाइन इंडिया शाखा के ज्योति मित्र संजय विजावत को सूचना दी। उन्होंने इसकी जानकारी कोटा दी तो वहां से शाइन इंडिया की टीम शहर के समीप संधारा गांव पहुंची। वहां पर परिजनों की मौजूदगी में कांतिबाई के नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की। नेत्रदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद डॉ. कुलवंत गौड़ ने उपस्थित लोगों को नेत्रदान के बारे में संपूर्ण जानकारी दी और भ्रांतियों का निवारण किया। इस दौरान पीयूष व्यास, अभिषेक जैन, कृष्णकांत द्विवेदी, सीताराम गुप्ता, रवि जोशी, सन्नी माहेश्वरी भी मौजूद रहे।

कोटा न्यूज़ डेस्क !!!


 

Share this story