
राजस्थान न्यूज डेस्क, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान पर न्यायालय के आदेश के बावजूद भी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करने काे लेकर शनिवार काे शहर एसपी शरद चाैधरी काेर्ट में पेश हुए और स्पष्टीकरण पेश किया।
विधायक मदन दिलावर के वकील मनाेजपुरी ने बताया कि एसपी ने न्यायालय में समय देने का अनुराेध किया। न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम-6 ने नाराजगी जताते हुए 23 मई दाेपहर 12 बजे तक एफआईआर दर्ज कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।
वहीं, महावीर नगर सीआई की ओर से लाेक अभियाेजक राजेश शर्मा और एडवाेकेट मनु शर्मा ने निचली काेर्ट के आदेश के खिलाफ निगरानी याचिका जिला एवं सेशन न्यायालय में पेश की, जिसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा एवं रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर काे पार्टी बनाया है। न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई के लिए 23 मई की पेशी तय की है।
कोटा न्यूज डेस्क!!!