Kota रिश्वतखोरी के खिलाफ चार्जशीट पेश एएसआई : एफआर लगाने के एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी गई

राजस्थान न्यूज डेस्क, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) कोटा देहात ने झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाने के रिश्वत लेने वाले तत्कालीन एएसआई रघुराज सिंह के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की है. आरोपी हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद से बाहर है। पिछले माह ही झालावाड़ एसपी ने आरोपियों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति जारी की थी. जिसके बाद एसीबी की टीम ने आज चालान पेश किया था।
यह मामला था
मामले के अनुसार 17 नवंबर 2022 को फरियादी पचपहाड़ तहसील थाना भवानी मंडी निवासी बसंती लाल ने झालावाड़ एसीबी चौकी में तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया कि चारागाह की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर उसका कालू गुर्जर से विवाद चल रहा था. मामला कोर्ट में विचाराधीन था। कालू ने उसके खिलाफ थाने में बेटी से छेड़खानी का झूठा केस दर्ज करवाया। मामले की जांच एएसआई रघुराज सिंह के पास थी। मामले में एफआर लगाने के एवज में रघुराज ने 15 हजार की रिश्वत मांगी। उसने 5 हजार रुपए लिए थे। बाकी रकम के लिए परेशान कर रहा था।
शिकायत सत्यापन में रिश्वत की मांग की पुष्टि हुई। जिसके बाद झालावाड़ एसीबी की टीम ने एएसआई रघुराज सिंह को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
कोटा न्यूज डेस्क!!!