Samachar Nama
×

Katihar भोरे में सरिया लदे ट्रैक्टर की ट्राली पलटी, चालक की मौत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक अनियंत्रित डीसीएम ठेले और ई रिक्शा को टक्कर मारते हुए घुस गया। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।  सीतापुर के शहर के क्षेत्राधिकारी सुशील सिंह ने बताया कि देर रात तेज रफ्तर डीसीएम वाहन ने वहां पर खड़े आइसक्रीम ठेले और ई-रिक्शा को टक्कर मारी दी। इस हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य कई लोग लोग घायल हो गए है।  मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत डीसीएम वाहन चालक और वाहन को कब्जे में ले लिया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।  वहीं नाले में गिरने से कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। सभी का उपचार जारी है।  स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र के बस अड्डे चौराहे पर देर रात एक अनियंत्रित डीसीएम ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सवारियां जमीन पर गिर गईं। पास में ही शहर कोतवाली के ठीकरपुरवा निवासी आकाश आइसक्रीम का ठेला लगाए हुए था। टक्कर लगने से आकाश और ई रिक्शा में सवार एक युवक पास में बने नाले में गिर गये। इस हादसे में तीन की मौत हो गई है।

बिहार न्यूज़ डेस्क स्थानीय थाना क्षेत्र के भोरे-मीरगंज मुख्य सड़क पर लखराव से आगे स्याही नदी के समीप  की देर शाम को सरिया लदे ट्रैक्टर ट्राली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक की दबने से मौके पर ही मौत हो गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को ट्राली के नीचे से निकाला. बताया जाता है कि श्रीपुर थाने के अहिरौली गांव के स्वर्गीय नगीना चौधरी के पुत्र हीरा चौधरी एक गिट्टी बालू की दुकान पर ट्रैकर चालक का काम करते थे.  की देर शाम को वे दुकान से ट्रॉली पर सरिया लोड कर ग्राहक के घर पहुंचाने जा रहे थे. इसी दौरान बड़ा हादसा हो गया. उधर, हीरा के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

बकाया ऋण वसूली के लिए अभियान शुरू

जिले में संचालित विभिन्न बैंकों, शिक्षा, स्वास्थ्य , कृषि, भवन, ग्रामीण विकास ,सड़क निर्माण आदि विभागों से विभिन्न प्रकार के ऋण लेकर जमा नहीं करनेवाले या सरकारी योजनाओं की राशि बकाया रखनेवालों की अब खैर नहीं है.

जिला प्रशासन इनसे बकाए ऋण की वसूली करेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा  जिले में कुल 270 करोड़ रुपए के नीलामपत्र वाद के बकाए ऋण की वसूली को लेकर विशेष अभियान शुरू किया गया. जिसके तहत डीएम प्रशांत कुमार सीएच,एडीएम आशीष कुमार सिन्हा और जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राधाकांत ने  कलेक्ट्रेट परिसर से बकाएदारों से ऋण वसूली को लेकर नीलामपत्र वाद नोटिस एक्सप्रेस सह ऋण वसूली जागरूकता वाहन हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों में भ्रमण के लिए रवाना किया. इसके बाद डीएम ने बताया कि नीलामपत्र वाद नोटिस एक्सप्रेस सह ऋण वसूली जागरूकता के कुल दो वाहन जिले के शहरों व प्रखंडों में भ्रमण करेंगे. वाहन के माध्यम ऋण के बकाएदारों को नोटिस तामिला कराया जाएगा. उन्हें जागरूकता सलाह और चेतावनी दी जाएगी कि 27 से लेकर 02  तक नीलामपत्र वाद से संबंधित अपने ऊपर बकाए ऋण का भुगतान कर दें. अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बकाएदारों को कराया जाएगा नोटिस का तामिला डीएम ने बताया कि जिले में नीलामपत्र वाद के कुल 20 हजार 800 बकाएदार हैं. इसमें से 209 बकाएदारों को बॉडी वारंट भी जारी किया जा चुका है. वहीं विशेष अभियान के दौरान अधिकांश बकाएदारों को नोटिस तामिला कराने का लक्ष्य है. पहले दिन कुल 353 बकाएदारों को नोटिस का तामिला कराया जाएगा.

जिले में नीलामपत्र वाद के मामलों के त्वरित निराकरण को लेकर सारण आयुक्त के द्वारा कुल 66 नीलामपत्र पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. जिन्हें प्रशिक्षण दिया जा चुका है और जल्द से जल्द वादों के निराकरण की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. डीएम ने बताया कि राजस्व परिषद के अध्यक्ष के निर्देश पर जिले में ऋण वसूली विशेष अभियान शुरू किया गया है. मौके पर सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार, वरीय उप समाहर्ता रूपा रानी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशिप्रकाश राय व सदर डीसीएलआर फैजान सरवर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे.

 

कटिहार न्यूज़ डेस्क

Share this story