Samachar Nama
×

Katihar मात्र 973 वोट से जीते थे सीताराम केसरी

केवल वोट के लिये ही नहीं कमाई की भी ताकत है ये कंपनी, पिछले चुनाव से अबतक हुआ 700% का मुनाफा

बिहार न्यूज़ डेस्क वर्ष 57 में गठित कटिहार लोकसभा क्षेत्र से अब तक  सांसद संसद भवन पहुंचे हैं. इस बार जिले का 17 वां लोकसभा चुनाव है. 67 वर्षीय संसदीय इतिहास में वर्ष 99 में सबसे अधिक वोट से चुनाव जीतने का गौरव भाजपा के निखिल कुमार चौधरी को मिला है. इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तारिक अनवर को 1,36,852 वोट से पराजित किया था. वहीं सबसे कम मतों के अंतराल से जीत हार का फैसला 67 के लोकसभा चुनाव में हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सह इंडियन नेशनल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे सीताराम केसरी को महज 973 वोट से ही सफलता मिली थी. श्री केसरी को 58776 तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सह प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के प्रिया गुप्ता को 57803 मत मिले थे. इस तरह से 99 के चुनाव में सर्वाधिक मतों से जीत तथा 67 के चुनाव में सबसे कम मतों से जीत का इतिहास कटिहार लोकसभा चुनाव में दर्ज है.99 के बाद जीत के इस लंबे संख्या को पर करने में किसी भी प्रत्याशी को कामयाबी नहीं मिली. बताते चलें कि 99 के चुनाव में 6 852 वोट से जीत हासिल करने वाले भाजपा प्रत्याशी निखिल कुमार चौधरी 2004 के चुनाव में मात्र 2565 मतों के अंतर से जीत हासिल कर पाए थे. जबकि 2009 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी 14015 मतों के अंतर से विजय का परचम लहराया था. लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी तारिक अनवर ने एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी निखिल कुमार चौधरी से 114740 वोटो के अंतराल से चुनाव जीता था. वही 20 के लोकसभा चुनाव में एनडीए समर्थित जनता दल यू के प्रत्याशी दुलारचंद गोस्वामी ने कांग्रेस के तारीख अनवर को 57203 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.

कटिहार न्यूज़ डेस्क

Share this story