
बिहार न्यूज़ डेस्क देर शाम फलका थाना क्षेत्र के फलका-श्रीपुर ग्रामीण सड़क में बैसठा टोला समीप दो बाइक चार सवार अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कंपनी कुरसेला ब्रांच के एक कर्मी से कलेक्शन से करीब चौरासी हजार रुपये (84000) लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद चारों बदमाश लूट की रकम लेकर फलका बाजार की ओर फरार हो गये.
सूचना पाकर फलका थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल सदलबल के साथ मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दिया है. पीड़ित फाइनेंस कर्मी शिव कुमार (26) महेशवा थाना त्रिवेणीगंज (सुपौल) ने पुलिस को बताया कि वे फाइनेंस कंपनी के कुरसेला ब्रांच में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं. को वे कंपनी का पैसा समूह से कलेक्शन करने पूर्णिया जिले के श्रीपुर गांव गए हुए थे. देर संध्या समूह से रुपये का कलेक्शन कर वापस ब्रांच कुरसेला लौट रहा था. इसी दौरान श्रीपुर-फलका ग्रामीण सड़क में बैसठा टोला समीप दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पीछा कर हथियार का भय दिखाते हुए बाइक को रोक कर कलेक्शन का करीब 84 हजार रुपये लूट कर फलका बाजार की ओर फरार हो गया. मामले में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि पीड़ित कर्मी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.
गेड़ाबाड़ी बाजार में रोज लग रहा जाम
प्रखंड मुख्य बाजार गेड़ाबाड़ी के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर अतिक्रमण की वजह से जाम लगने का सिलसिला एक बार फिर शुरू है. की देरशाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. स्थानीय पुलिस बल को घंटे मशक्कत के बाद जाम को हटाये जाने के बाद भी राष्ट्रीय उच्च पथ पर वाहनों को रेंगते हुए देखा गया. कुछ माह पूर्व जिला पदाधिकारी के निर्देश पर गेड़ाबाड़ी बाजार से बलपूर्वक अतिक्रमण मुक्त कर जाम की समस्या से निजात दिलाई गई थी. लेकिन फिर से यहां अतिक्रमण कर लिया गया.
कटिहार न्यूज़ डेस्क