बिहार न्यूज़ डेस्क मीरगंज स्थित एक मैरेज हॉल में जिलास्तरीय कराटे प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिला कराटे संघ के महासचिव सुशील मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए तीन दर्जन से प्रतिभागी शामिल हुए. वहीं, बिहार को नेतृत्व करते हुए गोपालगंज जिले चार खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. इन चारों खिलाड़ियों मनजीत कुमार,मृत्युंजय कुमार,सौम्या बरनवाल और दुर्गेश मिश्रा को मुख्य अतिथि सह प्रशिक्षु डीएसपी पूजा प्रसाद ने सम्मानित किया.
अंग्रेजी शराब को किया जब्त,धंधेबाज फरार
थाना क्षेत्र के मुड़ा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर बेढी से रखी गयी 23 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की. धंधेबाज पुलिस की पकड़ में नहीं आया. पुलिस अधिकारी जयंत सिंह ने बताया कि पुलिस बल शेखपुरा की तरफ गश्ती में थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. भागा शराब धंधेबाज मुड़ा गांव का पप्पू गिरि बताया जाता है.
रसूलपुर पुलिस वाहन का चालक घायल
थाना के 112 पुलिस वाहन के चालक ड्यूटी कर अपने घर जाने के दौरान रसूलपुर पेट्रोलपंप के पास अज्ञात वाहन से ठोकर लगने से घायल हो गए. घायल दाउदपुर के एक्स आर्मी मैन अमित सिंह हैं. अमित सिंह ड्यूटी कर अपने दाउदपुर घर जा रहे थे. तभी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से घायल हो गए.
अगलगी में सामान और छह बकरियां झुलसीं
महाराजगंज रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रखे खर पतवार में की देर रात भीषण आग लग गई. आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों जुटे व आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग के विकराल रूप को देखकर लोग सहम कर पीछे हट गए . मवेशी पालक जान जोखिम में डाल कई मवेशियों को आग से बचाये किंतु छह बकरियां आग में झुलस गईं. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.
कटिहार न्यूज़ डेस्क