Samachar Nama
×

Katihar निर्माण के तीन माह में ही जर्जर हुई पीसीसी सड़क

Jhunjhunu पिलानी खुर्द से गांगियासर जाने वाली सड़क पर जानलेवा गड्‌ढे
 

बिहार न्यूज़ डेस्क  रेलवे क्षेत्र में पड़नेवाली मोहल्लों की सड़कों की हालत बदतर है. रेलवे क्षेत्र में करीब तीन वार्ड रहने की वजह से निगम व रेलवे के इंतजार में अधिकांश वार्ड में विकास कार्य रफ्तार नहीं पकड़ने से अक्सर ऐसे वार्डों के लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
वार्ड नम्बर 16 संग्राम चौक से ड्राइवर टोला जानेवाली सड़क करीब तीन माह पूर्व पीसीसी ढलाई की गयी. धीरे-धीरे सड़क जर्जर होने की वजह से आने जानेवाले लोगों के बीच चर्चा तेज होने लगी है. खासकर टोटो व ऑटो चालकों के बीच आक्रोश है. कई टोटो व ऑटो चालकों का कहना है कि बाटा चौक से संतोषी चौक तक जानेवाली सड़क काफी जर्जर होने की वजह से पेरशानी होती है.

कई बार मांग के बाद संग्राम चौक से ड्राइवर टोला को जोड़नेवाली ढाई सौ फीट विधायक फंड से पीसीसी कराया गया. देखरेख के अभाव व निर्माण कार्य जैसे तैसे कर दिये जाने के कारण अभी से ही पीसीसी सड़क से गिट्टी उखड़ने से आवागमन प्रभावित होने लगा है. वार्ड के लोगों का कहना है वार्ड में निर्माण कार्य को लेकर पार्षद को भी इस गंभीर रहने की जरुरत है. विधायक फंड से ढाई सौ फीट पीसीसी निर्माण होने की वजह से लोगों को आस जगी थी कि अब समस्या से निजात मिलेगा. निर्माण कार्य के तीन माह में गिट्टी उखड़ने की वजह से वे लोग  बार फिर से समस्या से जूझने को प्रति संशकित हैं.
ढाई सौ फीट पीसीसी सड़क निर्माण कराया गया है. विधायक फंड से सड़क निर्माण कराया गया. गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण की जरुरत है. निमार्ण के बाद लोगों द्वारा शिकायत की जा रही है. इसको गंभीरता से लेते हुए संवेदक को मरम्मत के लिए लिखा जायेगा.
-मंजू देवी, पार्षद, वार्ड नम्बर 16

कटिहार न्यूज़ डेस्क
 

Share this story