Samachar Nama
×

Katihar सन्नी हत्याकांड का मुख्य आरोपित हुआ गिरफ्तार

गिरफ्तार

बिहार न्यूज़ डेस्क  शिकारपुर पुलिस ने सन्नी हत्याकांड के मुख्य आरोपित सुधीर पांडेय उर्फ आदित्य पांडेय को घटना के चार माह बाद सिवान जिले से गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि विगत 16 जनवरी को गायब हुए मझौलिया थाना के दुधहा गांव निवासी लोकेश कुमार सिंह उर्फ सन्नी मामले में उसके पिता मनोज कुमार सिंह ने शिकारपुर थाने में अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी.इसमे पांडेय टोला निवासी सुधीर पांडेय उर्फ आदित्य पांडेय,लौरिया थाना के गोबरौरा गांव निवासी यश मिश्रा उर्फ यशराज मिश्रा,नरकटियागंज के सरताज आलम,जयमंगलापुर गांव निवासी रवि तिवारी व पुरानी बाजार के छोटू कुमार को आरोपित किया था.

घटना के एक माह बाद 15 फरवरी को कोइरगावा विक्रमपुर गांव के समीप स्थित पंडई नदी में बोरे में बंधा सन्नी का शव मिला था.उसके हाथ पर गोदे गए टैटू के आधार पर उसकी पहचान हुई थी. एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में नतकटिया फार्म के समीप सन्नी का मोबाइल एक महिला को मिला और उसने मोबाइल को पुलिस को सौप दिया. उक्त मोबाइल के आधार पर अनुसंधान करते हुए सुधीर को सिवान से गिरफ्तार किया गया है.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया है.उन्होंने बताया कि छापेमारी में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार,एसआई श्याम किशोर पंडित आदि थे.

यशराज औऱ सरताज के साथ दिया अंजाम

सन्नी हत्याकांड में आरोपित यशराज और सरताज के साथ मिलकर सुधीर पांडेय ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था.एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि पूछताछ में सुधीर ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है.उसने खुलासा किया है कि यशराज और सरताज के साथ मिलकर उसने सन्नी की हत्या की है और स्कूटी से लेकर जाकर सन्नी के शव को उसने कोइरगावा पंडई नदी में फेंक दिया था.एसडीपीओ ने बताया कि रुपए के लेनदेन में सन्नी की हत्या की गई है.उन्होंने बताया कि घटना के अन्य नामजद आरोपितों की संलिप्तता की जांच पड़ताल करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

हत्या और आर्म्स एक्ट में सुधीर जा चुका है जेल

शिकारपुर और लौरिया थाना में सुधीर पांडेय के विरुद्ध हत्या और आर्म्स एक्ट के तीन मामले दर्ज है.वह जेल भी जा चुका है.एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि शिकारपुर थाने मे आर्म्स एक्ट व हत्या तथा लौरिया थाने में भी सुधीर के. विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज है.वह जेल भी जा चुका है.उन्होंने बताया कि सुधीर पर शिकारपुर थाने में एक और हत्या का मामला दर्ज हो गया है.

 

कटिहार न्यूज़ डेस्क

Share this story