Samachar Nama
×

Katihar 1952 में चुनाव जीते थे 44 सांसद मुजफ्फरपुर-सारण से सबसे ज्यादा

Allahabad चुनाव  कभी जौनपुर के लोग भी चुनते थे इलाहाबाद का सांसद

बिहार न्यूज़ डेस्क  27 मार्च, 1952 को देश में हुए पहले आम चुनाव में संयुक्त बिहार से 44 सांसद चुनकर लोकसभा पहुंचे थे. तब के चुनाव में सीटों का बंटवारा इस तरह था कि किसी जिले से पांच सांसद चुने गए तो किसी से चार या तीन. दरअसल, बृहद् क्षेत्रफल में फैले लोकसभा क्षेत्रों को जोन में बांटा गया था. चुनाव आयोग के दस्तावेजों के अनुसार, बिहार से सर्वाधिक पांच-पांच सांसद मुजफ्फरपुर व सारण से चुने गए थे. दरभंगा और पटना में चार-चार लोकसभा सीटें थीं. मुंगेर, भागलपुर, पूर्णिया और गया में तीन-तीन सीटें थीं. रांची और हजारीबाग सीट भी तीन-तीन भागों में बंटी हुई थी. सबसे कम समस्तीपुर से सिर्फ एक सांसद चुने गए थे. यह सीट काफी दिनों तक समस्तीपुर नाम से ही रहा. परिसीमन के बाद समस्तीपुर में एक और उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र बनाया गया.

पहले आम चुनाव में मुजफ्फरपुर ईस्ट, मुजफ्फरपुर सेंट्रल, मुजफ्फरपुर-दरभंगा, मुजफ्फरपुर नॉर्थ-ईस्ट और मुजफ्फरपुर नॉर्थ-वेस्ट नाम से पांच सीटें थीं. सारण में सारण सेंट्रल, सारण-चंपारण, सारण ईस्ट, सारण नॉर्थ और सारण साउथ सीट पर चुनाव हुए थे. दरभंगा में दरभंगा सेंट्रल, दरभंगा-भागलपुर (वर्तमान सहरसा-मधेपुरा क्षेत्र), दरभंगा ईस्ट व दरभंगा वेस्ट नाम से चार सीटें होती थी. पटना भी चार सीटों का जिला था. पाटलिपुत्र, पटना सेंट्रल, पटना ईस्ट और पटना-शाहाबाद (वर्तमान आरा-औरंगाबाद-जहानाबाद क्षेत्र) नामक चार सीट पर चुनाव हुए थे.

1952 के चुनावी आंकड़े

कुल सीटें 44

कुल मतदाता 18080181

कुल वोट पड़े 9995451

वोट प्रतिशत 55.3%

चुनाव में उतरे दल 13

भागलपुर सेंट्रल बनारसी प्र. झुनझुनवाला

भागलपुर-पूर्णिया अनूप लाल मेहता

भागलपुर साउथ सुषमा सेन

चाईबासा कानूराम देवगम

चंपारण ईस्ट सैयद महमूद

चंपारण नॉर्थ बिपिन बिहारी वर्मा

दरभंगा सेंट्रल श्रीनारायण दास

दरभंगा-भागलपुर ललित नारायण मिश्रा

दरभंगा ईस्ट अनिरुद्ध सिन्हा

दरभंगा नॉर्थ श्यामनंदन प्रसाद

गया ईस्ट ब्रजेश्वर प्रसाद

गया नॉर्थ बीगेश्वर मिसिर

गया वेस्ट सत्येंद्र नारायण सिंह

हजारीबाग वेस्ट रामनारायण सिंह

हजारीबाग ईस्ट नागेश्वर प्रसाद सिन्हा

मानभूम नॉर्थ मोहन हरि

मानभूम साउथ-धालभूम भजहरि महतो

मुंगेर नॉर्थ-ईस्ट सुरेश चंद्र मिश्रा

मुंगेर नॉर्थ वेस्ट मथुरा प्रसाद मिश्रा

मुंगेर सदर-जमुई बनारसी प्रसाद सिन्हा

मुजफ्फरपुर ईस्ट अवधेश्वर प्रसाद सिन्हा

मुजफ्फरपुर सेंट्रल श्यामनंदन सहाय

मुजफ्फरपुर-दरभंगा राजेश्वर पटेल

मुजफ्फरपुर नॉर्थ-ईस्ट दिग्विजय नारायण सिंह

मुजफ्फरपुर नॉर्थ-वेस्ट चंदेश्वर नारायण प्रसाद सिन्हा

 

कटिहार न्यूज़ डेस्क

Share this story