Samachar Nama
×

Katihar अंडर-17 कटिहार,भागलपुर व बांका जीते

Darjeeling टीम बस आने में देरी, फुटबॉल खिलाड़ी कैब और ई-रिक्शा से ट्रेनिंग सेंटर जाने को मजबूर

बिहार न्यूज़ डेस्क जिले के पोलो मैदान सहित अन्य तीन मैदान में अंडर 17 बालक एवं बालिका वर्ग के सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट में बालकों में कटिहार, बांका व भागलपुर की टीमें जीती. तीसरे दिन  पोलो मैदान, मय मैदान, बाल्मिकी मैदान तथा हवाई अड्डा मैदान पर मैच देखने दर्शकों की भीड़ लगी रही.

पोलो मैदान में बालक वर्ग के ग्रुप ए में चार मैच में पहला बांका ने औरंगाबाद को 9 गोल से हराया. दूसरे मैच में कटिहार ने गया को चार गोर से हराया. तीसरे मैच में बांका व बेगूसराय के बीच मुकाबला टाई रहा. चौथे मैच में भागलपुर ने गया को 5 गोल से पराजित कर दिया. ग्रुप बी मय फुटबॉल मैदान में चार मैचों में पहले मुकाबला में पूर्णियां ने खगड़िया को 7 गोल से, दूसरे मैच में रोहतास व पश्चिम चंपारण का मैच 1-1 गोल की बराबरी पर रहा. तीसरे मैच में पूर्णियां ने समस्तीपुर को 5 गोल से तो चौथे में पश्चिम चंपारण ने खगड़िया को 3 गोल से हराया. ग्रुप सी में बाल्मिकी मैदान पर खेले गए चार मैचों में पहले मैच में मधुबनी ने पटना को 10 गोल से हराया. दूसरे मैच में कैमूर ने वैशाली को 7 गोल से, तीसरे मैच में मुंगेर ने कैमूर को 2 गोल से हराया. चौथे मैच में मधुबनी ने वैशाली को 9 गोल से हराया.

ग्रुप डी, हवाई अड्डा मैदान में खेले गए चार मैचों मे ं पहले मैच में मुजफ्फरपुर के नहीं पहुंचने से गोपालगंज को वाक ओवर मिल गया. दूसरा मैच सुपैल व पूर्वी चंपारण के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमें एक-एक गोल की बराबरी पर रहे. तीसरे मैच में दरभंगा ने सुपौल को 4 गोल से हराया. चौथे मैच में गोपालगंज के नहीं पहुंचने से पूर्वी चंपारण को वाक ओवर दिया गया. पोलो मैदान में बालिका वर्ग में समस्तीपुर ने भागलपुर को 5 गोल से पराजित किया. जबकि खगड़िया व दरभंगा के बीच मैच बराबरी पर रहा.

विज्ञान में डाइग्राम वाले प्रश्नों के उत्तर लिखने से छात्रों को मिलते अधिक अंक

विज्ञान में अधिकांश प्रश्न के उत्तर में डाइग्राम बनाना होता है. सही ढंग से डाइग्राम बनाकर उसे पार्ट लेवल करके तब उत्तर लिखा जाये तो उत्तर तार्किक लगने लगता है. अधिक अंक आने की संभावना काफी बढ़ जाता है. छात्र, छात्राओं को चाहिए अधिकतर डाइग्राम वाले प्रश्न का हीं उत्तर लिखे. परीक्षा से पूर्व छात्रों को सिलेबस के अनुसार सभी टॉपिक को गंभीरता से अध्ययन कर नोट्स बना लेना चाहिए. पढ़े गए टॉपिक को बार बार रिपीट करना चाहिए.

 

कटिहार न्यूज़ डेस्क

Share this story