Samachar Nama
×

Katihar गणित और भाषा विषय में छात्र होंगे दक्ष, कक्षा छह व सात के बच्चे भाषा व गणित में होंगे विकसित, एकदिवसीय कार्यशाला का डीपीओ ने किया उद्घाटन
 

कार्यशाला


बिहार न्यूज़ डेस्क  समर कैम्प के संचालन को लेकर  माध्यमिक शिक्षा सह साक्षरता के डीपीओ प्रेम शंकर झा एवं समग्र शिक्षा के डीपीओ कृष्णानंद सादा एक दिवसीय कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन किया.
उन्होंने बताया कि इस पहल से शिक्षा स्वयंसेवकों को अपने समाज के छात्र छात्राओं के साथ सीखने सिखाने का मौका मिलेगा. साथ ही शिक्षा को एक जन आंदोलन बनाकर जिला के प्रत्येक छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए समाज को भागीदार बनाया जा सके.
ग्रीष्मावकाश में चलेगा समर कैम्प जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में पहली जून से 30 जून की अवधि में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत गर्मी की छुट्टियों के दौरान गतिविधियों के माध्यम से शैक्षिक रूप से कमजोर वर्ग छह एवं सात के छात्र-छात्राओं में भाषा एवं गणित के बुनियादी कौशल विकसित किया जाएगा . इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बड़ी संख्या में शिक्षा स्वयं सेवकों को लगाया गया है. इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा स्वयं सेवकों को चिन्हित करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है. राज्य स्तर से शिक्षा को एक व्यापक आंदोलन का स्वरूप देकर बिहार के प्रत्येक छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में समाज को भागीदार बनाने का प्रयास है.


इनकी रही सहभागिता कार्यशाला में बिहार शिक्षा परियोजना के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी समरविजय सिंह, सहायके साधन सेवी, अलावे प्रथम संस्था के जिला समन्वयक नकी अहमद, कल्पना कुमारी एवं पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि आजाद सोहेल एवं अमित कुमार ने भाग लिया. इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों से आए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रथम संस्था के प्रखंड साधन सेवी एवं साक्षरता में कार्य में सहयोग प्रदान कर रहे केआरपी तथा जिला मैथमेटिकल सोसायटी के नवीन कुमार यादव, साक्षरता कार्यालय के लिपिक राम कुमार झा एवं जिला आईटी समन्वयक ललन कुमार झा मुख्य रूप से उपस्थित थे.

कटिहार न्यूज़ डेस्क
 

Share this story