Samachar Nama
×

Katihar दो पक्षों में गोलीबारी-मारपीट, पांच घायल

Rishikesh  एनएसयूआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में मारपीट, लात-घूंसे चले

बिहार न्यूज़ डेस्क  संध्या लगभग 4:30 बजे जाजा पंचायत के कुजिबाना गांव में जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी व दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट की घटना में कुल पांच लोग, सपना कुमारी ,प्रेमलता कुमारी, अम्बेडकर रॉय, शा़िकर रेजा, जिन्नत खातून, घायल हो गए.

सूचना पर आनन फानन में कदवा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार दल बल के साथ पहुंचकर सपना कुमारी, प्रेमलता कुमारी, अम्बेडकर रॉय को अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक द्वारा गंभीर रूप से जख्मी सपना कुमारी को सघन इलाज़ हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया. घटना के बाबत जानकारी देती हुई प्रेमलता कुमारी ने बताई वे अपने बहन भाई के साथ अपने खेत पर बैठी थी कि अचानक उनके पंचायत के मुखिया पति शा़िकर रेजा - 20 ज्ञात अज्ञात लोगों के साथ वहां पहुंचकर उन लोगों के सामने गोलीबारी करने लगे.साथ ही उनलोगों के साथ सभी मिलकर मारपीट करने लगे. वहीं घटना के बाबत जानकारी देते हुए मुखिया पति शा़िकर रेजा ने बताया कि विपक्षी का जमीन उनके पास लीज पर है .उसी जमीन को वे लोग जोर जबरन पटवन कर रहे थे. जिनकी सूचना बटाईदार व उनके पत्नी द्वारा दी गई.जब वे बटाईदार के साथ खेत पर पहुंचकर पटवन करने से रोका तो खोखन राय का पुत्र ने कुदाल चलाकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया. जिस पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई . गोलीबारी आदि की घटना बिल्कुल नही हुई है.थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

खेत से आने के दौरान किशोर को सर्प ने डसा

बैरगाछी थाना क्षेत्र अंतर्गत सतबिट्टा गांव में खेत से आने के दौरान एक किशोर को विषैला सर्प ने डस लिया. इसके बाद किशोर की तबीयत बिगड़ने लगी. इसे स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सकों की देखरेख में सर्पदंश किशोरी का इलाज किया जा रहा है. सर्पदंश किशोरी बैरगाछी थाना क्षेत्र के सतबिट्टा गांव निवासी मोहम्मद बबलू बताया जा रहा है.

 

कटिहार न्यूज़ डेस्क

Share this story