Samachar Nama
×

Katihar स्कूल के नाइटगार्ड की हत्या कर खेत में फेंका

Dhanbad Jharkhand Crime धनबाद में अपराधी बेलगाम, लूट के दौरान महिला की गला काटकर हत्या

बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड के चांदपारा पंचायत अंतर्गत धचना गांव में बदमाशों ने स्कूल के नाइटगार्ड की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय धचना के नाइट गार्ड गंगा प्रसाद सिंह (52) शाम को स्कूल रात्रि प्रहरी के रूप में गए थे, सुबह मकई के खेत में उनकी लाश मिली. सूचना पर आसपास के कई ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इस बीच बारसोई पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि नाइट गार्ड की लाश खेत में पड़ी हुई थी. लाश के करीब पांच मीटर दूर साइकिल थी. मृतक के दायां हाथ पर चोट का निशान और गला पर सूजन था.

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है. घटना को लेकर परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. मृतक के पुत्र शिव कुमार ने बताया कि पिता गंगा प्रसाद सिंह उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय धचना में नाइट गार्ड का काम करते थे.  रात भी स्कूल पर ही ड्यूटी कर रहे थे. सुबह में ग्रामीणों ने बताया कि उनके पिता की लाश स्कूल के पास स्थित मकई के खेत में पड़ी है. उन्हें शक कर उनके पिता को किसी अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर मकई खेत में फेंक दिया. उन्होंने बताया कि उनके चाचा की मौत भी चार साल पूर्व भी इसी तरह रहस्यमय स्थिति में हुई थी. उनके पिता का हत्याकांड भी चाचा की मौत से जुड़ा होना प्रतीत होता है. थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतीत होता कि साइकिल से गिरने के कारण गंगा प्रसाद की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मृतक के मौत का असली राज खुल पायोगा.

रौनिया रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश

बरारी थाना क्षेत्र के कटिहार-बरौनी रेलखंड पर रोनिया गांव के समीप रेलवे ट्रैक के समीप एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर बरारी थानाध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दियौ. थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसा लगता है कि ट्रैक पार करने के कम में युवक किसी ट्रेन के चपेट में आ गया है. उन्होंने बताया कि शव की पहचान का प्रयास जारी है.

म्ालगाड़ी के चपेट करने से एक व्यक्ति की हुई मौत कटिहार रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई . घटना की सूचना पर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर युवक के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है . रेल थाना अध्यक्ष अलाउद्दीन ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है . पहचान नहीं होने के कारण 72 घंटे तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा .

 

कटिहार न्यूज़ डेस्क

Share this story