Samachar Nama
×

Katihar अफसर का बोर्ड लगी गाड़ी से कुचलकर मासूम की हुई मौत

थाना क्षेत्र के चंडी-नूरसराय मार्ग पर रात वाहन से कुचलकर दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी.

बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के खरीक गांव में अररिया के एक अफसर के पदनाम का बोर्ड लगी स्कार्पियो से कुचलकर ढाई साल के मासूम ऋषभ कुमार की मौत हो गई. घटना  रात करीब आठ बजे की है. ऋषभ भेजा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के दयानंद यादव का पुत्र था. वह कुछ दिनों से खरीक गांव स्थित अपने ननिहाल में रह रहा था. मामले में झंझारपुर डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि चर्चा है कि जिस गाड़ी से घटना हुई है, उस पर सीनियर डिप्टी कलेक्टर अररिया लिखा बोर्ड लगा था. यह जांच का विषय है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में सीनियर डिप्टी कलेक्टर अररिया से बात करने की कोशिश की गई पर वह उपलब्ध नहीं हुए.

ग्रामीणों के अनुसार सीनियर डिप्टी कलेक्टर (एसडीसी) अररिया का बोर्ड लगी स्कार्पियो खरीक गांव में ऋषभ के ननिहाल के पास आयी थी. हालांकि, गाड़ी में एसडीसी नहीं थे. गाड़ी से उनके माता-पिता खरीक आए थे. यहां एसडीसी की भी ननिहाल है. इसी गाड़ी से कुचलकर बच्चे की मौत हुई. घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई. लोगों ने बताया कि हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने लगा लेकिन ग्रामीणों ने घेर लिया. इसके बाद भेजा थाने को सूचना दी गई. भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार व अपर थानाध्यक्ष वशिष्ट कापर पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे के समय गाड़ी में सीनियर डिप्टी कलेक्टर अररिया का बोर्ड लगा था लेकिन थाना में बोर्ड हटा दिया गया. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने कहा, हमें स्कार्पियो में एसडीसी लिखा कोई बोर्ड नहीं दिखा. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आवेदन नहीं मिला है. ऐसे में चौकीदार के बयान पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

 

कटिहार न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags