
बिहार न्यूज़ डेस्क कटिहार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त अभियान चलाकर संदिग्ध तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गई दो मोबाइल, कागजात, महिला और जेन्ट्स पर्स, नगद रूपये बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भाजनपुर निवासी नौशाद अंसारी, हरिपुर निवासी मो. आफताब आलम और कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मो. एतबारी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों को मेडिकल जांच कराने के बाद जीआरपी को सौंप दिया गया है. जीआरपी थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मोबाइल चोरी के आरोप में केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
डीएस कॉलेज परिसर में सूचना पर एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्टल और प्वाइंट 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद की है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान प्राणपुर थाना क्षेत्र के दिल्ली दीवानगंज निवासी अंकित सिंह के रूप में हुई है. आरोपी से हुई पूछताछ में पता चला कि आरोपी डीएस कॉलेज के आसपास किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था.
कटिहार न्यूज़ डेस्क