Samachar Nama
×

Katihar मेयर ने सुनीं समस्या, निबटारे का निर्देश
 

Rishikesh  यात्रियों को दर्शन के बिना नहीं लौटने देंगे आयुक्त, गढ़वाल आयुक्त ने अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश , कहा-पंजीकरण की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी


बिहार न्यूज़ डेस्क  नगर निगम में  महापौर उषा देवी अग्रवाल के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया.
महापौर ने नगर निगम स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आये सभी 20 फरियादियों की समस्या सुनी तथा त्वरित कारवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिया. मौके पर नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति के सदस्य सह वार्ड पार्षद18 के कुमारेन्द्र प्रताप सिंह मोनू, वार्ड संख्या-30 के पार्षद नितेश सिंह निक्कु, वार्ड संख्या-35 के पार्षद प्रमोद महतो, वार्ड संख्या-14 के पार्षद हर्षवर्धन, वार्ड संख्या-45 की पार्षद खुशबू प्रवीण एवं वार्ड संख्या-4 के पार्षद मो० साबीर भी उपस्थित रहे. सभी पार्षदों के द्वारा भी अपने-अपने वार्ड की भी समस्या से महापौर को अवगत कराया. महापौर द्वारा पिछले जनता दरबार में आये सभी आवेदनों की भी समीक्षा की गई.
बूट कैंप के लिए दो बच्चों का चयन

जिले के दो बच्चे का इनोवेशन, डिजाइन व एंटरप्रेन्योरशिप आईडीई बूट कैंप के लिए चयनित किया गया है. सूबे से दो स्कूल के चार बच्चों का चयन हुआ है. इसमें गया और मुजफ्फरपुर के एक-एक स्कूल शामिल हैं. कैंप में दोनों छात्र के साथ एक इनोवेशन एम्बेसडर शिक्षक का भी चयन किया गया है. जिले के बच्चे 22-26 जून तक आईआईटी गुवाहटी में लगने वाले कैम्प में शामिल होंगे. देशभर में पांच केंद्र बनाए गए हैं.

कटिहार न्यूज़ डेस्क
 

Share this story