Samachar Nama
×

Katihar खैरा आजम सड़क हादसे में कार चालक की भी हुई मौत

Aasam एंबुलेंस और टेंपो की भिड़ंत में चार की मौत, दूसरे हादसे में गई दो लोगों की जान, नौ घायल

बिहार न्यूज़ डेस्क बैकुंठपुर थाने के खैराआजम गांव के पास स्टेट हाइवे 90 पर  अलसुबह करीब चार बजे तिलक समारोह से लौट रही कार और ट्रक में भिड़ंत में जख्मी कार चालक गोविंदा कुमार की भी मौत  इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गयी. इसके साथ हादसे में मरने वालों की संख्या चार हो गई है.

ज्ञात हो कि दुल्हन के दादा सूरज राम, मामा शंकर कुमार और रिश्ते में भाई रेयांश कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी. वहीं सात लोग जख्मी हो गए थे. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने गंभीर रूप से जख्मी प्रीति कुमारी व गोविंदा कुमार को रेफर कर दिया था. चालक गोविंदा कुमार की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. गोविंदा की मां बबिता देवी व बहन रेखा का रो-रो कर बुरा हाल है. पिता मजिस्टर राम और दो अन्य भाई विशाल व विकास रो बिलख रहे थे. इधर,मृतक के परिजनों से अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम मिल कर मातमपुर्सी की.

हत्या सहित अन्य मामलों के 54 आरोपित गिरफ्तार

जिला पुलिस ने  अभियान चलाकर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, नीलामवाद व शराब कांड के मामलों में फरार चल रहे 54 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी स्वर्णप्रभात के निर्देश पर चलाए गए अभियान में पुलिस ने कोर्ट से वारंट निकले आरोपितों की भी गिरफ्तारी की . गिरफ्तार आरोपितों में हत्या के प्रयास मामले के चार, आर्म्स एक्ट के एक, नीलामवाद के दो, शराब पीने के आरोप में 17 , शराब बेचने के 15, 107 कांड के एक, 151 कांड के पांच व विविध कांड के तीन आरोपित शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से 139 लीटर देसी व 1016 लीटर विदेशी शराब भी बरामद की.

उधर, पुलिस ने कार्रवाई के दौरान पांच बाइक, एक पिकअप, एक मोबाइल, पांच हजार रुपए कैश, लोडेड देसी कट्टा एक व कारतूस जब्त किया . इधर, कोर्ट से वारंट निकलने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस दौरान नौ वारंट के मामलों का निष्पादन भी किया . उधर, परिवहन नियमों के उल्लंघन पर वाहन चालकों से साढ़े आठ हजार का जुर्माना वसूला गया.

 

कटिहार न्यूज़ डेस्क

Share this story