बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पार दियारा ग्राम पंचायत के झब्बू टोला के मैदान में रात एक शानदार रात्रि शोर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में बिहार, बंगाल और झारखंड की कुल 16 बेहतरीन क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया था. झब्बू टोला टीम ने सेमीफाइनल में बलवा टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबला झब्बू टोला और अमदाबाद नगर पंचायत के बाखरगंज टीम के बीच खेला गया. जिसमें झब्बू टोला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 रन से जीत दर्ज की.
पहले बल्लेबाजी करते हुए झब्बू टोला ने पांच ओवर में 45 रन का लक्ष्य रखा. जबकि बाखरगंज टीम पांच ओवर में केवल 22 रन ही बना पाई. टूर्नामेंट के दौरान झब्बू टोला की टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों का दिल जीत लिया. टूर्नामेंट में बिहार, बंगाल और झारखंड की टीमों ने अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया. खेल के समापन पर विजेता झब्बू टोला टीम को पूर्व मुखिया मुन्साफिर के हाथों ट्रॉफी और 5000 रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं, उपविजेता बाखरगंज टीम को ट्रॉफी और 4000 रुपये नकद पुरस्कार मिला. इस आयोजन के सफल समापन के बाद स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल था और खेल देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे. सनद रहे कि इस टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व मुखिया मुन्साफिर द्वारा फिता काटकर किया गया.
विजेता व उप विजेता टीम को किया गया पुरस्कृत
बरारी प्रखंड के बरारी नगर पंचायत के जागेश्वर उच्च विद्यालय के मैंदान में बरारी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित किया गया . दिवसीय क्रिकेट मैच का संध्या 4 बजकर 30 मिनट पर फाइनल हो गया है. इस फाइनल मैच में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बरारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद बबीता कुमारी यादव ने 15 हजार रुपए का नगद पुरस्कार और शिल्ड देकर पुस्कृत किया. जबकि द्वतिय स्थान प्राप्त करने वाले बरारी काबर के एमडीएस टीम को नीरज कुमार कश्यप उर्फ हिटलर यादव ने नगर 10 हजार रुपए और शिल्ड देकर पुस्कृत किया गया. इस क्रिकेट खेल को समफल बनाने के लिए खिलाड़ी रजत कुमार,सुब्रत कुमार, पंकज कुमार यादव आदि उपस्थित थे.
कटिहार न्यूज़ डेस्क