Samachar Nama
×

Katihar गैस रिसाव से किचन रूम में लगी आग, 2 छात्र झुलसे

Allahbad अलग-अलग घटनाओं में अलाव से चार लोग झुलसे,नवाबगंज थाना क्षेत्र  का मामला

बिहार न्यूज़ डेस्क नगर थाना क्षेत्र के तीनगछिया नया टोला में तेज आवाज के साथ किचन रूम में आग लग गई. इससे किचन में खाना पका रहे दो छात्र झुलस गये. दोनों छात्र राजेश कुमार और सुप्रकाश मंडल को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया.

मगर स्थिति गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया. दोनों का इलाज भागलपुर में चल रहा है. घटना से करीब 40 हजार रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का आंकलन किया जा रहा है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. करीब एक घंटे तक मोहल्ले के युवाओं की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका. बताया जाता कि संजय साह के घर में दो छात्र भाड़े में रह रहे थे. घर के अंदर अचानक तेज आवाज के साथ आग लग गई. खिड़की का शीशा तोड़कर कुछ सामान बाहर निकल गया. आग लगने की सूचना पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. स्थानीय लोगों में संजय साह, निगम चौधरी, अमित कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने आग पर काबू पाने में हर संभव प्रयास किया.

ग्रामीणों ने साइकिल चोर को पकड़ा, केस

प्रखंड स्थित इटवा चौक गाह से साइकिल चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों द्वारा सुपुर्द आरोपी को पुलिस ने कारवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष अनीस कुमार ने बताया कि विकास कुमार व्याधा पिता मन्टू व्याधा साकिन बसगढ़ा थाना कोढ़ा को साइकिल चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सुपुर्द किया गया है. मौके पर उक्त मामले में पकड़ाए गए आरोपी के विरुद्ध नियम संगत कारवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया इटवा चौक गाह से आरोपी साइकिल चोरी कर भाग रहा था.

 

कटिहार न्यूज़ डेस्क

Share this story