
बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड क्षेत्र के किसान धान और मक्का की परंपरागत खेती की बढ़ती लागत और घटते लाभ की वजह से इससे मुंह मोड़ रहे हैं. सब्जियों के दिनों दिन महंगी हो जाने और इसकी खेती करने वाले किसानों को मोटा मुनाफा कमाते देख परंपरागत खेती करने वाले किसानों का रुझान भी अब सब्जी की खेती की ओर बढ़ रहा है.
उद्यान विभाग के पदाधिकारी इसे सुखद संकेत मान रहे हैं. किसानों का कहना है कि भंडारण की व्यवस्था हो तो और अधिक लाभ कमाया जा सकता है. पिछले साल करीब 10 हेक्टयर में सब्जी की खेती की गई थी, जो इस बार बढ़ कर लगभग 20 हेक्टेयर तक पहुंच गई है. इसे बढ़ावा देने के लिए उद्यान विभाग बीज और उर्वरक आदि पर अनुदान देने के साथ सब्जी की खेती के लिए प्रशिक्षण भी देता है. इसका असर दिखाई देने लगा है. प्रखंड क्षेत्र के मुरादपुर, मलहरिया,चांदपुर पूर्वी और छोहार पंचायत सहित विभिन्न क्षेत्रों के किसान बड़े पैमाने पर भिंडी, परवल,करेला, खीरा, मिर्च, बैंगन, नेनुआ, लौकी, आदि मौसमी सब्जियां उगा कर अच्छा लाभ कमा रहे हैं. यही कारण है कि धान व मक्का की परंपरागत खेती करने वाले किसान भी उनसे प्रेरणा लेकर अब सब्जी की खेती की ओर मुड़ रहे हैं.छोहार पंचायत के कार्तिक शर्मा, पंकज यादव, गुड्डू मंडल,निवासी सब्जी उत्पादक किसान विनोद मंडल का कहना था कि बैंगन तथा भिंडी सहित अन्य सब्जियों से अच्छी आय हो जा रही है. प्रतिदिन 500 से 1000 रुपये तक की सब्जी आसानी से बिक जाती है. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी समेली का कहना है कि अब किसान नई तकनीक से सब्जी की खेती कर रहे हैं. कृषि विभाग द्वारा किसानों को बीज के जगह सब्जी के पौधों को उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सरकार द्वारा ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई के लिए 80 प्रतिशत अनुदान दी जाएगी. इसका पोर्टल खुला है इच्छुक किसान आवेदन कर सकते हैं.
अवैध रूप से रेल टिकट बेचने वाला गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल ने न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से अनाधिकृत रूप से रेल टिकट खरीदकर टिकट बेचने वाला एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिऱफ्तार युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
96 लीटर देशी शराब के साथ दो युवक गिरफ़्तार
सहायक थाना क्षेत्र के नाका नंबर दो समीप साइकिल सवार दो युवकों को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष पंकज प्रताप ने बताया कि आरोपियों के पास से 96 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है. केस दर्ज कर मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
कटिहार न्यूज़ डेस्क