Samachar Nama
×

Katihar दीदियों ने की मानदेय वृद्धि की मांग

Nainital नगर पालिका में शामिल करने की मांग को लेकर धरना जारी है

बिहार न्यूज़ डेस्क मानदेय व सुविधा में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर  सैकड़ों जीविका दीदियां सात दिनों के लिए कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर चली गईं.

इससे पहले सभी जीविका दीदियां बरौली स्थित परियोजना कार्यालय पहुंच कर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन व नारेबाजी भी की. एक ज्ञापन प्रखंड परियोजना कार्यालय को दिया . हड़ताल कर रहीं जीविका दीदियां मीरा देवी, ज्योति कुमारी, सीमा प्रिया, शिल्पी कुमारी, मंजू देवी, आशा देवी, पूनम देवी, सुमन देवी, बबीता देवी, संगीता देवी, सुनीता देवी, ललिता देवी, अस्मिता देवी सहित सैकड़ों जीविका दीदियों ने बताया कि विभाग में सीएम, बीके, सीएनआरपी, भीआरपी, बैंक मित्र, एमबीके, सीएफ, एसजेवाई, एमआरपी, पशु सखी के तौर पर कार्य कर रही हैं. हर मोर्चे पर कार्य निर्वाहन करने के बावजूद विभाग उन्हें सम्मानजनक मानदेय नहीं देता है. उन्हें अपने कार्यों का निष्पादन करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शन कर रही जीविका दीदियों ने कहा कि जब तक विभाग प्रखंड स्तर के कैडर का मानदेय प्रति माह 18 हजार , सीएलएफ कैडर का मानदेय 15 हजार व ग्राम संगठन स्तर के कैडर का मानदेय 13 हजार नहीं करती है, तब तक आंदोलन व हड़ताल जारी रहेगा.

जीविका दीदियों की प्रमुख मांगे

जीविका दीदियों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को प्रखंड परियोजना प्रबंधक बरौली को सौंपा है. जिसमें एसएचजी,भीओ, सीएलएफ से कंट्रीब्यूशन सिस्टम बंद करने,कैडर का मानदेय का भुगतान परियोजना द्वारा नियमित और बैंक खाते के माध्यम से करने, सभी कैडरों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ देने, मातृत्व अवकाश देने,एसएचजी स्तर पर दो सौ रुपए बैठक व यात्रा भत्ता देने व सभी कैडरों को जीविका पहचान पत्र जारी करने की मांगें शामिल हैं. इस संबंध में जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक प्रियंका गुप्ता ने बताया कि महज एक कैडर के हड़ताल पर जाने के बाद जीविका संचालित सभी कार्य अन्य कैडरों के माध्यम कराया जा रहा है. वैसे जीविका दीदियों का कहना है कि उनके हड़ताल पर चले जाने के चलते समूहों की बठक, वित्तिय लेन देन, बैंकिंग सेवाएं, शौचालय, लोकोश इंट्री सहित सभी सेवाएं प्रभावित हैं.

बगही फसल चराने के विवाद में मारपीट

जादोपुर थाना क्षेत्र के बगही गांव में  फसल को मवेशी से चराने से मना करने पर पड़ोस के लोगों ने एक ही परिवार के तीन लोगों मार पीटकर घायल कर दिया.

सभी घायलों को सदर अस्पताल के भर्ती कराया गया. राम खेलावन यादव के खेत में लगी फसल को पड़ोस के लोग मवेशी से चराकर बर्बाद कर कर रहे थे. इस दौरान राम खेलावन यादव इसका विरोध करते हुए गाली देने लगे. इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर राम खेलावन यादव, मुंशी यादव व रमावती देवी को पीटकर घायल कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

 

कटिहार न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags