बिहार न्यूज़ डेस्क लाख प्रयास के बाद भी शहरी क्षेत्र के इलाकों में बिजली के तार मकड़जाल में उलझकर रह गया है. स्पार्किंग व अनहोनी को लेकर आने जानेवाले लोगों के बीच भय का माहौल बना रहता है. हर साल बिजली विभाग की ओर से जर्जर तार बदलने व नये पोल लगाने के लिए करोड़ों रुपये की खर्च की जा रही है. इसके बाद भी शहरी क्षेत्र के दर्जनों इलाकों के जर्जर तार से बार-बार स्पार्किंग से लोग परेशान हैं. तीस शनिवार को रोजितपुर टावर में लगाये गये अलग से मीटर से उठी चिंगारी से अफरा तफरी का माहौल हो गया था. इस दौरान दो बार स्पार्किंग से आग लगने की घटना बिजली विभाग को दी गयी. इसके बाद भी ध्यान नहीं दिये जाने से लोग परेशान रहे. पहली बार शाम पांच बजे हल्का, दूसरी बार आठ बजे से पौने नौ बजे तक तेजी से स्पार्किंग होने के कारण स्थानीय लोगों में मो मिन्हाज,संदीप कुमार, साउद समेत अन्य द्वारा बिजली विभाग को सूचना दिये जाने के बाद लाइन काटी गयी. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. स्थानीय लोगों की माने तो किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था. लेकिन इस तरह के बार बार अलग अलग जगहों पर स्पार्किंग से लोग परेशान हैं. पार्षदों की शिकायत की जाती है अनदेखी विभिन्न वार्ड पार्षदों में मुसर्रत जहां, नितेश सिंह निक्कू, मुनीलाल उरांव समेत अन्य की माने तो अपने वार्ड में जर्जर तार बदलने व नये पोल लगाने के लिए निगम को लिखित दिया गया है. कनेक्शन ठीक करने को लेकर होती है परेशानी
बाटा चौक, अभिनव बाजार, नवोदय बाजार, न्यू मार्केट, दुर्गापुर, हरिगंज चौक, दुर्गास्थान समेत अन्य जगहों के दुकानदारों का कहना है कि बाजार में अगर किसी को खंभे पर कनेक्शन ठीक करवाना पड़े तो बिजली कर्मी को परेशानी होती है.
मुहल्लेवासियों के गुस्से का होना पड़ता शिकार
पार्षदों का कहना है कि बाजार के चौक चौराहों पर एक ही पोल पर सैकड़ों दुकानों की तार जर्जर व नंगा रहने के साथ झूलते रहने की शिकायत की जाती है. बार बार नये एजेंसी को कहा जाता है. इस दौरान लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ता है.
के द्वारा कार्य किये जाने के बाद कार्य करवाने का आश्वासन दिया जा रहा है.
कटिहार न्यूज़ डेस्क

