
बिहार न्यूज़ डेस्क डोर टू डोर गीला व सूखा कचरे का उठाव नियमित नहीं होने से घरों से लेकर अस्थायी डम्पिंग प्वाइंट पर कूड़ा कचरे का ढेर जमा है. विभाग मानव संसाधन को लेकर समस्या बता रहा है. शहर की साफ सफाई जेसीबी से हो रही है. छठ घाटों की साफ सफाई को प्रमुखता से लेते हुए जहां कर्मियों से कार्य लिया जा रहा है.
दूसरी ओर एनजीओ के एक सौ और निगम की पचास महिला सफाई कर्मियों की उपस्थिति काफी कम हो रही है. जिसके कारण नगर प्रशासन को एक साथ दोनों कार्य कराने में पसीना छूट रहा है. खासकर पश्चिमी उत्तरी भाग के वार्डों के अस्थायी डम्पिंग स्थल पर अधिक कूड़ा जमा रहने से लोग परेशान हैं. कई वार्ड में जहां तीन से चार दिन तक लगातार डोर टू डोर गीला व सूखा कचरे का उठाव नहीं हो पाया तो कई वार्ड में अब भी यह कार्य ठप है. मात्र पचास कर्मी ही सफाई कार्य में योगदान दे रहे हैं.
चार गुणा जमा हो रहा कूड़ा कचरा विभागीय कर्मियों व पदाधिकारियों की माने तो पर्व त्यौहार पर शहर से चार गुणा कचरा जमा हो रहा है. आमदिनों में जहां एक सौ टन कूड़े जमा होता है वहीं इन दिनों चार सौ टन कूड़ा कचरा जमा हो रहा है. कई वार्डों में इसका उठाव समय व नियमित हो जा रहा है तो कई वार्डों में करीब चालीस प्रतिशत कचरे का उठाव हो पा रहा है. ऐसा वार्ड के लोगों व पार्षदों का भी कहना है.
मानव संसाधन की काफी कमी है. एक साथ कई जगहों पर काम लेने और कर्मियों की उपस्थिति कम होने के कारण पचास प्रतिशत कर्मियों से कार्य लिया जा रहा है. दीपावली के बाद कई वार्डों में डोर टू डोर कचरे का उठाव बंद था जिसे शुरू करा दिया गया. अभी कई वार्डों में डोर टू डोर कचरा उठाव कार्य होना शेष है. छठ के बाद नियमित रुप से कार्यों को अंजाम दिया जायेगा.
-कुमार मंगलम, नगर आयुक्त
कटिहार न्यूज़ डेस्क