Samachar Nama
×

Katihar विभिन्न कांडों के 52 आरोपित गिरफ्तार

गिरफ्तार

बिहार न्यूज़ डेस्क  जिला पुलिस ने  अभियान चलाकर हत्या के प्रयास, डकैती, चोरी, आर्म्स एक्ट व शराब कांड के मामलों में फरार चल रहे 52 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी स्वर्णप्रभात के निर्देश पर चलाए गए अभियान में पुलिस ने कोर्ट से वारंट निकले आरोपितों की भी गिरफ्तारी की . गिरफ्तार आरोपितों में हत्या के प्रयास मामले के 1, डकैती कांड के 1, चोरी कांड के 1, आर्म्स एक्ट के 1, नीलामवाद के 2, शराब पीने के 4, शराब की तस्करी के 8, 151 कांड के 3 व विविध कांडों के 15 आरोपित शामिल हैं. पुलिस ने अभियान में 1739 लीटर देसी और 2 विदेशी शराब भी बरामद की. अभियान मेंतीन बाइक, एक पिकअप, एक ऑटो, तीन कंटेनर, दो ट्रक, 141 मवेशी, एक मोबाइल, दो बोरा गेहूं, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस आदि बरामद किए गए.

इधर, कोर्ट से वारंट निकलने के मामले में पुलिस ने 16 आरोपितों की गिरफ्तारी की . इस दौरान पुलिस ने 51 वारंट के मामलों का निष्पादन भी किया . छापेमारी के दौरान नहीं मिलने वाले दो लोगों के घर पुलिस ने इश्तेहार भी चस्पाया.

गांव चयनित कर 40 आरोपितों को किया गिरफ्तार पुलिस ने  ग्राम अपराध पंजी के अनुसार गांव चयनित कर 40 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

मिली जानकारी के अनुसार, फुलवरिया थाने की पुलिस ने हत्या के प्रयास कांड में फरार चल रहे संग्रामपुर गांव के राजपती चौहान को गिरफ्तार कर लिया.

उधर, बैकुंठपुर थाने की पुलिस ने एक अपराधिक मामले में फरार चल रहे पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाने के सोनरापुर गांव के बलिन्द्र सहनी को गिरफ्तार कर लिया.

 

कटिहार न्यूज़ डेस्क

Share this story