Samachar Nama
×

Katihar एईएस की नियंत्रण कक्ष से निगरानी

Bharatpur विधानसभा चुनाव 2023: बैठक में राजनीतिक दलों को दिया गया होम वोटिंग का मौका

बिहार न्यूज़ डेस्क जिले में जापानी इन्सेफ्लाईटिस ,एक्यूट इन्सेफ्लाईटिस सिन्ड्रोम (जेई-एईएस) को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. बीते दिन डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की अध्य्क्षता में जिला टास्क फोर्स का बैठक आयोजित की ग्रइ. इसमें जेई-एईएस रोकथाम को लेकर जिला व प्रखंडों में संचालित नियंत्रण कक्ष को क्रियाशील रखने सहित अन्य कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं.

जेई-एईएस के रोकथाम के लिए विभिन्न विभागों के जिला-स्तरीय पदाधिकारियों को निर्धारित दायित्वों का तत्परता से निर्वहन करने का निदेश दिया है. स्वास्थ्य, आईसीडीएस, शिक्षा, जीविका, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, परिवहन, पीएचईडी सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा गया है.

इसके लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं, विकास मित्रों, जीविका दीदियों, शिक्षकों सहित सभी स्टेकहोल्डर्स को जन-जन को जागरूक करने और जेई-एईएस के रोकथाम के लिए आवश्यक सभी कार्य करने का निर्देश दिया गया है.

इस बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार भट्ट, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार यादव, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमित चंद्र मिश्र, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर एमआर रंजन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जीविका व अन्य मौजूद रहे.

चलाया जाए जागरूकता अभियान

बताया गया कि पूरे जिला में सघन तौर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए. जेई-एईएस के नियंत्रणार्थ ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ का गांव-गांव में प्र-प्रसार करें. मस्तिष्क ज्वर के बारे में सावधानियों, लक्षणों तथा सामान्य उप के बारे में बताएं. अभिभावकों को बताएं कि अपने बच्चों को रात में भरपेट खाना खिलाकर ही सुलाएं. कार्बोहाइड्रेट-रिच खाना खिलाएं. खूब पानी पिलाएं. गर्मी के दिनों में बच्चों को ओआरएस अथवा नींबू-पानी चीनी का घोल पिलाएं. बच्चों को तेज धूप से बचाएं.

 

कटिहार न्यूज़ डेस्क

Share this story