Katihar सामान्य कोच में यात्रियों से अवैध वसूली, बैठने के देने पड़ते हैं रुपये
बिहार न्यूज़ डेस्क कटिहार रेलवे जंक्शन से खुलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के जनरल कोच में यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.जनरल कोच में बैठने के लिए तथाकथित लोगों द्वारा पैसा की मांग किया जा रहा है.पैसा नहीं देने पर यात्रियों को बैठने नहीं दिया जा रहा है।
यदि यात्री खाली सीट पर बैठ जाते हैं तो इसके लिए उन्हें कम से कम सौ रुपये देना पड़ता है.इस प्रकार की शिकायत खास कर आम्रपाली एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस और नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के जनरल कोच के यात्रियों द्वारा रेलवे सुरक्षा बल को भी किया गया है.यात्रियों में सुरेश कुमार, अरिबंद कुमार, श्याम कुमार, रमेश कुमार के अलावा अन्य यात्रियों का आरोप है कि आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन को प्लेटफार्म पर खड़ी होने से पहले ही कुछ लोग जनरल कोच में बैठ जाते हैं।ऐसा प्रतीत हो रहा है संबंधित तथाकथित लोग उसी समय ट्रेन के जनरल कोच में बैठ जाते हैं।जिस समय ट्रेन यार्ड में खड़ी रहती है.ट्रेन के प्लेटफार्म पर आने पर जैसे ही यात्री ट्रेन में चढ़ते हैं कि एक लाल रंग का कपड़ा पहने हुए युवक आता है और कहता है कि सीट लेने के लिए 100 रुपये देना होगा.रुपये नहीं देने पर विरोध जताया जाता है तथा मारपीट पर भी उतारू हो जाता है।
की रात भी इस प्रकार का मामला सामने आया.हालांकि इस समय संबंधित तथाकथित लोगों के लिए भारी पड़ गया.संबंधित लोगों ने तथाकथित लोगों द्वारा जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों से जैसे ही पैसा की मांग किया गया तो यात्रियों द्वारा जमकर विरोध जताया गया.साथ हंगामा किया गया.यात्रियों के हंगामा की सूचना पर आरपीएफ के विशेष टीम प्लेटफार्म पर खड़ी संबंधित आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच के सामने गया तो कुछ यात्रियों की शिकायत पर एक लाल कमीज पहने एक युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया गया।जिसकी पहचान बेगुसराय के युवक के रूप में हुई है.संबंधित युवक को पकड़कर थाना लाया गया.इसके बाद उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.आरपीएफ के इस कार्रवाई से तथाकथित लोगों में हड़कंप मच गया है।
आम्रपाली एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों से सूचना मिलने पर एक लाल रंग का कमीज पहने युवक को गिरफ्तार किया गया है.यात्रियों की शिकायत है कि जनरल कोच में सीट देने के लिए 100 रुपये की मांग किया गया है.इस पर यात्री आक्रोशित हो गये और आरोपी को पकड़कर आरपीएफ के हवाले कर दिया.संबंधित आरोपी की पहचान बेगूसराय जिले के लाखो निवासी परमांनद राय के रूप में की गई है.विशेष अभियान चलाकर यात्रियों को परेशान करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा.-राकेश कुमार, इंस्पेक्टर आरपीएफ ईस्ट पोस्ट प्रभारी
कटिहार न्यूज़ डेस्क