Samachar Nama
×

Katihar स्टेशन व आसपास बिखरा कचरा, सफाई पर सवाल, कटिहार रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई को ले लापरवाही
 

Katihar स्टेशन व आसपास बिखरा कचरा, सफाई पर सवाल, कटिहार रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई को ले लापरवाही


बिहार न्यूज़ डेस्क  कटिहार जंक्शन को रेलवे अधिकारी हवाई अड्डा की तरह यात्रियों को सुविधा देने का दावा करती है. मगर रेलवे पटरी पर फैला कूडे× कचरे उनके दावा को दरकिनार कर रही है. साथ ही कटिहार स्टेशन की साख पर बट्टा लगा रही है. कटिहार रेलवे जंक्शन के एक नंबर से लेकर 8 नंबर प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने के लिए करोड़ों रुपये रेलवे हर वर्ष खर्च करती है मगर इन दिनों रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई का घोर अभाव दिखती है. सफाई एजेंसी के कर्मी मनमाने तरीके से प्लेटफार्म की साफ-सफाई करते हैं.  रेलवे स्टेशन पर यात्रा करने पहुंचे सुमित कुमार ने बताया कि जंक्शन के एक और दो नंबर प्लेटफार्म की नियमित सफाई होती है. दिन में दो से तीन बाद झाडू मारने वाले लोग मिल जायेंगे. मगर प्लेटफार्म संख्या चार, पांच, छह, सात और आठ नंबर की साफ सफाई देखने लायक नहीं रहती है. सबसे अधिक गंदगी रेलवे पटरी पर देखने को मिलती है.

प्लेटफार्म संख्या 6 और 7 के पटरी पर सबसे ज्यादा दिखा कूड़े कचरे  प्लेटफार्म संख्या 6 और 7 की स्थिति सबसे ज्यादा खराब दिखी. प्लेटफार्म के नीचे पटरी पर कूड़े कचरे ज्यादा रहने से प्लेटफार्म पर बैठे यात्री काफी परेशान दिखे. प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री राम प्रकाश, सुमन कुमार, अभिजीत कुमार ने बताया कि गंदगी को देखने से लगता कि रेलवे अधिकारियों को स्टेशन पर फैले गंदगी से कोई लेना देना नहीं है. प्लेटफार्म पर काम करने वाले एक दुकानदार ने बताया कि सफाई एजेंसी के कर्मी दो से तीन बाद सफाई करते हैं. जिसके कारण गदंगी फैला हुआ है. सात नंबर पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में हाजीपुर जाने वाले यात्री राम सूरत यादव, र्प्रमिला देवी, अभय कुमार, ललिता देवी ने बताया कि करीब आधा घंटे से ट्रेन में बैठे हैं. ट्रेन के अंदर फैला गंदगी को साफ करने वाला कोई नहीं है. रानी कमलापति एक्सप्रेस से यात्रा करने के लिए पहुंचे यात्रियों के परिजन अशोक कुमार ने बताया कि कटिहार का नाम काफी सुना था लेकिन पांच नंबर प्लेटफार्म और पटरी पर फैले गंदगी को देखने से लगता कि वो दिन दूर नहीं कि एक दिन गंदा स्टेशन के रूप में कटिहार जाना जायेगा.

कटिहार न्यूज़ डेस्क
 

Share this story