बिहार न्यूज़ डेस्क गोपालपुर थाने की पुलिस ने की रात नरहवां कुट्टी गांव के समीप से छह मवेशियों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार तस्करों में गोपालपुर थाने के विशुनपुरा गांव के आशिक अंसारी, अहिरौली टोला सेमरा के सिंधु सिंह, यूपी के तमकुही राज के रोहित गोड़ व कुशीनगर जिले के पटहेरवां थाने के पुराना कटेया गांव के अमरजीत यादव शामिल हैं. सभी तस्करों के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
यूपी से वाहन पर लादकर लाये जा रहे थे मवेशी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गोपालपुर थाने की पुलिस गश्ती में निकली थी. इस दौरान पुलिस को यूपी के तरफ से आ रहे वाहन को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान पुलिस ने पिकअप से बेरहमी से बांध कर रखे गए छह मवेशियों को बरामद कर लिया. पकड़े गए तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत भेज दिया.
आपराधिक मामलों में 65 गिरफ्तार
जिला पुलिस ने को अभियान चलाकर शराब तस्करी सहित अन्य अपराधिक मामलों में फरार चल रहे 65 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी स्वर्णप्रभात के निर्देश पर चलाए गए अभियान में पुलिस ने कोर्ट से वारंट निकले आरोपितों की भी गिरफ्तारी की. अभियान में शराब पीने के 36 , शराब की तस्करी करने के 7, 107 कांड के 3, 109 कांड के 1, 151 कांड के 1 व विविध कांडों के 8 आरोपित शामिल हैं.
पुलिस ने इनके पास से 39 लीटर देसी व 90 लीटर विदेशी शराब भी बरामद की. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान तीन बाइक, एक कार, एक पिकअप, एक बोलेरो व छह मवेशी को जब्त किया गया. . इधर, कोर्ट से वारंट निकलने के मामले में पुलिस ने 9 आरोपितों की गिरफ्तारी की . इस दौरान पुलिस ने 36 वारंट व 4 कुर्की के मामलों का निष्पादन भी किया . छापेमारी के दौरान नहीं मिलने वाले 4 आरोपितों के घर पुलिस ने इश्तेहार भी चस्पाया. वाहन चलाते समय परिवहन नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों ने पुलिस ने 24 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला.
कटिहार न्यूज़ डेस्क