Samachar Nama
×

Katihar रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप में लगी आग

Noida: डंपिंग ग्राउंड में लगी आग, सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर अर्टिगा कार जल कर खाक, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम !

बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत निमोल पंचायत स्थित शिशिया गांव के निकट  उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य हो रहा है.  कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा उक्त पुल का निर्माण कराया जा रहा है. गांव के निकट ही कंपनी के द्वारा कैंप बनाया गया है. पहर के समय कंपनी के कर्मियों द्वारा कैंप में खाना बनाया जा रहा था.

गैस सिलेंडर से फैली आग की चपेट में पूरा कैंप आ गया. इस दौरान गैस सिलेंडर के फटने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. कंपनी के द्वारा कर्मियों को रहने के लिए अलग-अलग आठ कमरे बनाए गए थे.  के दिन पहर करीब  बजे गैस सिलेंडर से लगी आग के चपेट में आने से पूरा कैंप जलकर राख हो गया. इस भीषण अग्निकांड में कैंप के निकट रखे हुए  ट्रैक्टर तथा  बाइक में भी आग लग गई. हालांकि बचाने का काफी प्रयास किया गया, परंतु मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर नहीं बचाया जा सका. आग की लपटे इतनी तेज थी कि पूरा गांव जलकर से राख हो जाता.

इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

मनसाही में सात परिवार के 15 घर जलकर राख

मनसाही थाना क्षेत्र के मिरकाहा गांव में  की देर शाम सात परिवार के 15 घर आग की भेंट चढ़ गई. शॉर्ट सर्किट से लगी आग इतनी तेज फैली की पीड़ित परिवार अपने घर का ना तो कोई सामान बचा सका और ना ही खूंटे में बंधे मवेशियों खोल कर जान बचा पाये. घटना में पांच मवेशी जलकर खाक हो गया.

आग में पीड़ित परिवारों के नगदी, अनाज, कपड़े बर्तन सहित फर्नीचर आदि भी जल कर खाक हो गया. आग से दस लाख की अधिक की क्षति पहुंची है. आग पर स्थानीय लोगों एवं मनसाही थाने के दमकल गाड़ी से काबू पाया गया. आग से पीड़ित परिवारों में मो फिरोज, मो नौशाद,मो अकबर अली मो निजाम, शमीम अख्तर ,खुशबूर अमीरुद्दीन शामिल है. फिलहाल अंचल प्रशासन के द्वारा पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया है. साथ ही सरकारी प्रावधानों के अनुसार मिलने वाले राशि का भी जल्द वितरण किए जाएंगे.

 

कटिहार न्यूज़ डेस्क

Share this story