Samachar Nama
×

Katihar संतोषी रेलवे फाटक पर इंजन बेपटरी, हादसा टला

इस कपंनी को रेलवे द्वारा 547 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही शेयर खरीदने के लिए दौड़ पड़े निवेशक, जाने कहां तक पाहुंचा भाव 

बिहार न्यूज़ डेस्क  जिले के सरकारी स्कूलों के अलावा सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी स्कूलों में मंगलवार से बदले हुए टाइमिंग के तहत स्कूल का संचालन किया गया. हालांकि आगामी 8 जून तक सभी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में छात्र-छात्राओं का शिक्षण कार्य स्थगित रखा गया है. सोमवार की शाम में जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने स्कूलों के टाइमिंग में किये गये बदलाव को लेकर कार्यालय आदेश जारी किया है.

जिसके तहत मंगलवार से स्कूलों का संचालन किया गया. जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा आगामी 8 जून तक विद्यालय में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों द्वारा किये जानेवाले कार्यो के लिए समय निर्धारित करने का निर्देश दिया गया है. जिसके तहत जिले के सरकारी एवं अन्य स्कूलों के एचएम एवं शिक्षक विद्यालय में पूर्वाह्न 730 बजे से पूर्वाह्न 1130 बजे तक उपस्थित रहेंगे. डीईओ द्वारा जारीनिदेश में कहा गया है कि इस दौरान शिक्षक मासिक मूल्यांकन की कापियों की जांच के साथ-साथ वार्षिक परीक्षा 2024 के कक्षा 9 एवं 10 के अनुत्तीर्ण बच्चों की पुन परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे.

कटिहार रेल स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित संतोषी कॉलोनी रेलवे फाटक के समीप रेल इंजन बेपटरी हो गया. इससे रेल अधिकारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. साथ ही संबंधित सेंटिंग लाइन पर ट्रेनों का सेंटिंग कार्य ठप हो गया. इंजन के बेपटरी होने पर रेलवे के संबंधित विभागीय अभियंता दल बल के साथ पहुंचे और ट्रेन को पटरी पर लाने का प्रयास करने लगे.

करीब तीन से चार घंटे के मशक्कत के बाद इंजन को पटरी पर लाने में रेल के अभियंता सफल रहे. रेल सूत्रों की माने तो तीन दिन पूर्व भी इसी जगह पर संटिंग के क्रम में इंजन बेपटरी हो गयी थी. संतोषी रेलवे फाटके के समीप निरंतर हो रही इंजन बेपटरी के मामले में कोई भी रेल अधिकारी किसी प्रकार की सूचना देने की स्थिति में नहीं है. चर्चा कि इस प्रकार की घटना के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है कि मामला सटलमेंट हो जाये और दोषी रेल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सके.

 

कटिहार न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags