Katihar मुंबई में निर्माणाधीन इमारत से गिर जबतपुर के युवक की मौत, कोहराम, अचानक मौत की सूचना मिलने से परिवार के लोगों के बीच पसरा मातमी सन्नाटा

बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड के लगुवा-दासग्राम पंचायत स्थित जबतपुर ग्राम के एक युवक जाबिर (25वर्ष) की मौत मुंबई के गांधीनगर इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत से नीचे गिर जाने से की सुबह हो गयी. मृतक 7 मई 2023 को मजदूरी के लिए मुंबई गया था. की सुबह अचानक मौत की मिली सूचना से परिवार के लोगों के बीच मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
मृतक की पत्नी, माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्य तथा आस-पास के सभी लोग सदमे में हैं. मृत युवक के पिता सलीमुद्दीन ने बताया कि मृतक जीविकोपार्जन के लिए व परिवार के सदस्यों का जीवन निर्वाह करने के लिए 17 दिन पूर्व मुंबई कमाने के लिए गया हुआ था. की सुबह मुंबई के गांधीनगर इलाके में निर्माण कराये जा रहे एक बिल्डिंग में वह मजदूरी का कार्य कर रहा था. पिता ने बताया कि जाबिर बिल्डिंग के आठवें मंजिल पर मजदूरी कर रहा था इसी दौरान उसके पैर फिसलने से नीचे गिर पड़ा. जिससे वह बुरी तरह से घायल व लहू-लोहान हो गया.
साथी मजदूरों ने आनन-फानन में उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. साथी मजदूरों ने मुंबई से मोबाईल फोन के माध्यम से युवक की मौत की सूचना गांव में उसके परिवार वालों को दीं. मिली जानकारी के अनुसार युवक के शव को पोस्टमार्टम के पश्चात उसके पैतृक गांव लाया जाएगा. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुर्तुजा अली, जिप सदस्य गुलजार आलम एवं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि शोएब ने मृतक के आश्रितों को अविलंब उचित मुआवजा देने की मांग की है.
कटिहार न्यूज़ डेस्क